बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से 9 जनवरी 2020 को अपहरण कर ले जाई गई नाबालिग बालिका को गठित पुलिस टीम ने दस्तयाब कर लिया है.
बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अजय मीणा ने बताया कि 9 जनवरी को अपहरण हुई नाबालिग बालिका की काफी तलाश करने के बाद 40 वर्षीय पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में 16 जनवरी 2020 को पुलिस में रिपोर्ट दी थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि उसका पति और वो मजदूर है. 9 जनवरी को जब वह मजदूरी के लिए घर से बाहर गई थी. तब पीछे से कुछ लोग उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गए.
यह भी पढ़ें : जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
वहीं मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने अपहरण कर ले जाई गई नाबालिग बालिका को हरियाणा मानेश्वर से दस्याब किया है. वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि दस्याब की गई नाबालिग बालिका के बयान लिए जा रहे हैं. जिसके बाद मामले में आरोपियों को नामजद कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.