धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के एक गांव में बीती रात दो युवकों की ओर से 16 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया (Minor girl gangraped in Dholpur) है.
सैंपऊ पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमे में 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि गत 20 जून की रात को वह घर के बाहर सो रही थी. आधी रात को पड़ोस के रहने वाले दो युवक उसके पास आ गए. दोनों आरोपी नाबालिग का मुंह बंद कर दूर खेतों में ले गए. रिपोर्ट के मुताबिक खेत में ले जाकर दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि परिजनों को सुबह 4 बजे एक मोबाइल नंबर से बेटी के खेतों में पड़े होने की सूचना मिली थी. नाबालिग ने आपबीती परिजनों को बताई.
परिजनों ने मंगलवार को बालिका को साथ लेकर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 366 A, 506, 376 D आईपीसी 5G पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल एवं एचएम रामनाथ मीणा ने बताया प्रकरण की जांच सीओ विजय कुमार सिंह कर रहे हैं. नाबालिग बालिका का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए जाएंगे. आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.