धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां कक्षा आठवीं की एक छात्रा ने अपने ही पिता पर अश्लील हरकतें और यौन शोषण (Sexual Abuse) के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की 13 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत पत्र दिया था. शिकायत पत्र में नाबालिग बालिका ने बताया कि उसका पिता उसका यौन शोषण करता है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां के साथ भी पिता मारपीट करता है. शिकायत में बताया कि विगत लंबे समय से पिता की ओर से अश्लील हरकतें की जा रही हैं.
बुधवार को मां और बेटी ने स्कूल के संस्था प्रधान को घटना से अवगत कराया. स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) को मामले की जानकारी दी. मामला बेहद गंभीर होने के कारण बाल कल्याण समिति ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि बालिका के बयान लेकर काउंसलिंग की गई है. आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है.