धौलपुर. जिले के पंचायत समिति सैंपऊ के निजी गार्डन में सभी ग्राम पंचायतों की स्वक्ष भारत निर्माण के तहत जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में ग्राम पंचायत बार सचिवों की शौचालय निर्माण की वर्क प्रोग्रेस देखकर स्वच्छ मिशन भारत निर्माण अभियान में शतप्रतिशत शौचालय निर्माण कराने के दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में सैंपऊ पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंच और वार्ड पंचों को भी स्वच्छ मिशन अभियान में भागीदारी निभाने के निर्देश दिए गए.
वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी कलेक्टर ने आमजन से एहतियात और सावधानी बरतने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग का कोई भी परिवार शौचालय निर्माण से वंचित नहीं रहना चाहिए.
टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप समाज के हर वर्ग को स्वच्छ मिशन भारत अभियान में ईमानदारी से योगदान देना चाहिए. बैठक में कर्मचारियों से कलेक्टर ने कहा कि घर-घर जाकर शौचालय विहीन परिवारों की खंगाल करें. जिन परिवारों में शौचालय नहीं बनाए गए हैं उन परिवारों के समय रहते शौचालय निर्माण कर आना अति आवश्यक है.
बैठक में नगला खरगपुर, पिपरोआ, दोनारी, सहरोली करीमपुर मालोनी पंवार मालोनी खुर्द ग्राम पंचायत की वर्क प्रोग्रेस कम पाये जाने पर समय रहते शौचालय निर्माण कराने के दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में मनरेगा मेट्रो को भी निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को स्वच्छ मिशन भारत अभियान से जोड़ना है.
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सरपंच और वार्ड पंच से परिचय लेकर इस अभियान को 100 प्रतिशत तक पहुंचाने की बात कही. कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने कहा कि पूरा विश्व इस बीमारी को लेकर स्तब्ध है. पड़ोसी देश चीन से इस कोरोना वायरस की शुरुआत हुई है. जिसने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत देश में भी इसके कुछ पॉजिटिव मरीज पाई गई है. लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार पूरी तरह से गंभीर है.
वहीं लोगों से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भीड़ वाले स्थानों से दूर रहे. स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखें. स्वच्छता के माध्यम से ही कोरोना वायरस पर विजय पाई जा सकती है. इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीणा, एसडीएम हरि सिंह लंबोरा, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा कैथरी, सरपंच अजय कांत शर्मा, कुकुरा मांकरा, सरपंच के के शर्मा आदि मौजूद रहे.