ETV Bharat / state

बाड़ी नगर पालिका में विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन, आगामी वर्ष के लिए 38.52 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया - विकास कार्यों को लेकर बैठक

बाड़ी में नगर पालिका में आगामी वर्ष में विकास कार्यों एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका की बजट बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन ने बोर्ड के समक्ष आगामी 1 वर्ष के लिए 38.52 करोड़ का बजट बनाकर पेश किया.

bari news, bari municipality
बाड़ी नगर पालिका में विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:26 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड पर स्थित नगर पालिका क्षेत्र के 45 वार्डों की नगर पालिका में आगामी वर्ष में विकास कार्यों एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका की बजट बैठक का शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर पालिका प्रशासन ने बोर्ड के समक्ष आगामी 1 वर्ष के लिए 38.52 करोड़ का बजट बनाकर पेश किया. जिसे बोर्ड अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने एकमत होकर स्वीकृत किया है. नगर पालिका प्रशासन के अनुसार अब यह बजट प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा, जहां से इसे स्वीकृति मिलेगी. बजट बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा अपने वार्डों की विभिन्न समस्याओं को नगर पालिका प्रशासन के सामने रखा और उनके समाधान की मांग की.

वहीं ज्यादातर समस्याएं पानी बिजली और सड़क को लेकर दिखाई दी, लेकिन आवारा जानवर, बंदरों के आतंक और खुले में बिक रहे मीट और मछलियों की समस्या भी सामने आई है, जिनके समाधान की पार्षदों ने मांग की. कुछ पार्षदों ने अपने पूर्व की समस्याओं के समाधान नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की. पहली बार बोर्ड की बैठक में कुछ महिला पार्षद अपनी टेबल से बोलती हुई दिखाई दी, जिन्होंने सड़क, नाली, बिजली आदि समस्याओं को बोर्ड के समक्ष रखा. वार्ड 24 की पार्षद मीरा देवी व पार्षद सुदामा ने उनके वार्ड में सफाई के टेंपो नहीं पहुंचने की शिकायत की साथ में नगर पालिका के खंभों पर लगी बिजली के नहीं जलने का भी मामला उठाया.

वार्ड 32 की पार्षद स्वालिहा बानो ने बताया कि वह कहार गली की गंदगी से परेशान है, उस मोहल्ले से जब महिलाएं और बहन बेटियां निकलती हैं, तो चारों तरफ गंदगी से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है, जो शर्म की बात है. इसका स्थायी समाधान किया जाना चाहिए. वार्ड नंबर 6 की आयशा बेगम ने उनके वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की और वार्ड 27 के पार्षद ओमवीर सिंह ने उनके वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने के साथ साफ-सफाई बिजली और नाले की सड़क पर हो रहे अतिक्रमण का मामला उठाया और नाला निर्माण के साथ सड़क निर्माण की मांग की.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : भरतपुर में हर तीसरे दिन BESL की 'बत्ती गुल'...शहर को नहीं मिल रही बिजली की निर्बाध सप्लाई

वहीं वार्ड 10 की पार्षद गायत्री देवी ने सुबह के वक्त डिस्कॉम द्वारा की जाने वाली बिजली कटौती के समय परिवर्तन कराने की मांग की तथा वार्ड 12 की पार्षद अनीता मीणा ने खेल मैदान के पास नाले की साफ सफाई कराने और पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करने के साथ संत नगर रोड पर बने नाले में हो रहे अतिक्रमण को साफ कराने और चालू कराने की मांग की. वहीं वार्ड नंबर 29 के पार्षद संगीत शर्मा ने बोर्ड के समक्ष रखी जाने वाली समस्याओं के समाधान नहीं होने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका प्रशासन से समस्याओं के समाधान करने की मांग की और वार्ड नंबर 42 के पार्षद रुकमपाल सिंह ने उनके वार्ड में दरगाह की चारदीवारी टूटी जाने और जगह-जगह हो रही गंदगी का मामला उठाया.

वहीं वरिष्ठ पार्षद राजकुमार भारद्वाज ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना को वार्ड पार्षदों से उनके क्षेत्र में उपयोग में लेने की बात कही और समाज कल्याण से गरीब परिवारों को लाभ दिलाने की मांग उठाई. वहीं पार्षद प्रवीण सिंघल उर्फ लाला ने बंदरों की समस्या को चिंतनीय बताया और नगर पालिका प्रशासन से इसे प्राथमिकता से लेने की बात कही. पार्षद योगेश मंगल ने शहर में सुलभ शौचालय व टॉयलेट बनाए जाने और नियमित सफाई की मांग उठाई. पार्षद अमरसिंह ने सड़क और नाली निर्माण और सफाई की मांग रखी.

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड पर स्थित नगर पालिका क्षेत्र के 45 वार्डों की नगर पालिका में आगामी वर्ष में विकास कार्यों एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका की बजट बैठक का शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर पालिका प्रशासन ने बोर्ड के समक्ष आगामी 1 वर्ष के लिए 38.52 करोड़ का बजट बनाकर पेश किया. जिसे बोर्ड अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने एकमत होकर स्वीकृत किया है. नगर पालिका प्रशासन के अनुसार अब यह बजट प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा, जहां से इसे स्वीकृति मिलेगी. बजट बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा अपने वार्डों की विभिन्न समस्याओं को नगर पालिका प्रशासन के सामने रखा और उनके समाधान की मांग की.

वहीं ज्यादातर समस्याएं पानी बिजली और सड़क को लेकर दिखाई दी, लेकिन आवारा जानवर, बंदरों के आतंक और खुले में बिक रहे मीट और मछलियों की समस्या भी सामने आई है, जिनके समाधान की पार्षदों ने मांग की. कुछ पार्षदों ने अपने पूर्व की समस्याओं के समाधान नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की. पहली बार बोर्ड की बैठक में कुछ महिला पार्षद अपनी टेबल से बोलती हुई दिखाई दी, जिन्होंने सड़क, नाली, बिजली आदि समस्याओं को बोर्ड के समक्ष रखा. वार्ड 24 की पार्षद मीरा देवी व पार्षद सुदामा ने उनके वार्ड में सफाई के टेंपो नहीं पहुंचने की शिकायत की साथ में नगर पालिका के खंभों पर लगी बिजली के नहीं जलने का भी मामला उठाया.

वार्ड 32 की पार्षद स्वालिहा बानो ने बताया कि वह कहार गली की गंदगी से परेशान है, उस मोहल्ले से जब महिलाएं और बहन बेटियां निकलती हैं, तो चारों तरफ गंदगी से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है, जो शर्म की बात है. इसका स्थायी समाधान किया जाना चाहिए. वार्ड नंबर 6 की आयशा बेगम ने उनके वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की और वार्ड 27 के पार्षद ओमवीर सिंह ने उनके वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने के साथ साफ-सफाई बिजली और नाले की सड़क पर हो रहे अतिक्रमण का मामला उठाया और नाला निर्माण के साथ सड़क निर्माण की मांग की.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : भरतपुर में हर तीसरे दिन BESL की 'बत्ती गुल'...शहर को नहीं मिल रही बिजली की निर्बाध सप्लाई

वहीं वार्ड 10 की पार्षद गायत्री देवी ने सुबह के वक्त डिस्कॉम द्वारा की जाने वाली बिजली कटौती के समय परिवर्तन कराने की मांग की तथा वार्ड 12 की पार्षद अनीता मीणा ने खेल मैदान के पास नाले की साफ सफाई कराने और पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करने के साथ संत नगर रोड पर बने नाले में हो रहे अतिक्रमण को साफ कराने और चालू कराने की मांग की. वहीं वार्ड नंबर 29 के पार्षद संगीत शर्मा ने बोर्ड के समक्ष रखी जाने वाली समस्याओं के समाधान नहीं होने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका प्रशासन से समस्याओं के समाधान करने की मांग की और वार्ड नंबर 42 के पार्षद रुकमपाल सिंह ने उनके वार्ड में दरगाह की चारदीवारी टूटी जाने और जगह-जगह हो रही गंदगी का मामला उठाया.

वहीं वरिष्ठ पार्षद राजकुमार भारद्वाज ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना को वार्ड पार्षदों से उनके क्षेत्र में उपयोग में लेने की बात कही और समाज कल्याण से गरीब परिवारों को लाभ दिलाने की मांग उठाई. वहीं पार्षद प्रवीण सिंघल उर्फ लाला ने बंदरों की समस्या को चिंतनीय बताया और नगर पालिका प्रशासन से इसे प्राथमिकता से लेने की बात कही. पार्षद योगेश मंगल ने शहर में सुलभ शौचालय व टॉयलेट बनाए जाने और नियमित सफाई की मांग उठाई. पार्षद अमरसिंह ने सड़क और नाली निर्माण और सफाई की मांग रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.