धौलपुर. जिले में चिकित्सा विभाग ने अवैध लैब संचालकों के यहां छापे मार कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के नगर परिषद सड़क मार्ग पर बुधवार को देर शाम मशहूर निजी लैब पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने चिकित्सा विभाग की टीम के साथ छापा मारा. जिससे लैब में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आसपास के लैब संचालक लैबों को बंद कर फरार हो गए. जिला प्रशासन को लैब संचालकों की टेस्टिंग के नाम पर मनमानी तरीके से वसूली करने की शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि शहर के लैब संचालक मनमाने तरीके से बीमारी की टेस्टिंग कर वसूली कर रहे हैं. उसके अलावा लैब संचालक कोरोना गाइडलाइन के विपरीत भी काम कर रहे हैं. शहर के नगर परिषद मार्ग पर अधिकांश मेडिकल की लैब संचालित हैं. जो मरीजों से जिस बीमारी की टेस्टिंग कराई जाती है. उससे अधिक वसूली कर रहे हैं.
पढ़ें- उदयपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख नकदी और गहने चोरी
मामले की शिकायत जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मिली थी. कलेक्टर ने प्रकरण में संज्ञान लेते हुए चिकित्सा विभाग को निजी लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गोयल ने बताया कि बुधवार देर शाम नगर परिषद मार्ग पर निजी लैब संचालक के यहां छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. लैब के रिकॉर्ड को चिकित्सा विभाग ने जब्त कर लिया है.
लैब को बंद करा कर सील कर दिया है. लैब के रिकॉर्ड को खंगाल कर जांच की जा रही है. अगर रिकॉर्ड एवं अन्य जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो लैब संचालक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.