धौलपुर. जिले में धौलपुर कैनल क्लब की ओर से स्थानीय भार्गव वाटिका में विशाल डॉग शो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. डॉग शो कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने 30 से अधिक प्रजातियों के करीब दो सौ से अधिक देसी-विदेशी डॉग्स का रैंप वॉक करवाया.
कार्यक्रम में आगरा, दिल्ली, ग्वालियर, जयपुर सहित कई अन्य शहरों से करीब दो सौ से अधिक डॉग्स शामिल हुए. धौलपुर में आयोजित हुए डॉग शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने लाए गए डॉग्स की खूबियों के बारे में जानकारी ली. डॉग शो के इस कार्यक्रम में 15 लाख का डॉग आकर्षण का केंद्र रहा.
डॉग शो कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और कार्यक्रम के आयोजक राधा सिंघल और विमल भार्गव, रोहिल सरीन, डॉ.रामअवतार सिंघल ने फीता काटकर किया.
पढ़ें- जयपुर में छात्र की मौत के बाद जयपुर पुलिस ने किया क्राइम सीन रिक्रिएट
कार्यक्रम में डॉग शो के सलाहकार पशु चिकित्सक डॉ. राम अवतार सिंघल ने डॉग से संबंधित जानकारियां दी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आवारा पशुओं के साथ ही पालतू पशु भी कम क्रूरता के शिकार नहीं होते है. उसके साथ व्यवहार उसके मालिक की मनस्थिति पर निर्भर होता है और उनके द्वारा घर में नुकसान पहुंचाए जाने पर उनके साथ क्रूरता आम है.