धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के गांव हिनौता का पुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 28 वर्षीय शादीशुदा युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके के गांव हिनौता का पुरा में 28 वर्षीय शादीशुदा युवक भारत पुत्र रामवीर ने घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में 40 साल का रिकॉर्ड टूटा, 1 डिग्री पहुंचा पारा, चूरू@1.3 डिग्री
जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक अनुसंधान में आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उधर मृतक अपने पीछे दो बेटियां और पत्नी को छोड़ गया है. जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.