धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के झोर मढ़ैया गांव में दहेज की खातिर ससुराली जनों ने एक विवाहिता का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत के बाद उसकी 5 महीने की मासूम बालिका के सिर से मां का साया उठ गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बसई नवाब सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर सैंपऊ डीएसपी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. मृतका के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, रेनू (24) पत्नी राजेश कुशवाहा का संदिग्ध हालत में घर के अंदर शव मिला है. मृतक महिला के पिता विजेंद्र पुत्र पूरन सिंह कुशवाहा निवासी नंदे का पुरा थाना सैया आगरा उत्तर प्रदेश की ओर से झोर मढ़ैया गांव निवासी बेटी के ससुराली जनों के खिलाफ दहेज की खातिर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़ित की ओर से पुलिस में दी गई तहरीर में बताया गया है कि करीब दो साल पहले उसकी दो बेटियों रेनू और मंजेश की शादी एक ही घर में हुई थी. शादी के दौरान हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था.
यह भी पढ़ें: शर्मसार! मां के मजदूरी पर जाते ही सौतेले पिता ने किशोरी के साथ किया रेप
मृतका के पिता ने बताया, शादी के बाद बीते करीब 15 दिन पहले छोटी बेटी मंजेश की विदा की गई थी. विदाई के बाद घर पहुंची बेटी से ससुराली जनों की ओर से 2 लाख की नकदी, गहने और बाइक की मांग की जाने लगी. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल जनों ने गला दबाकर रेनू की हत्या कर दी. छोटी बहन मंजेश ने बताया, जब वह बड़ी बहन को बचाने के लिए पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई. ससुराली जनों ने उसे भी जान से मारने का प्रयास किया. पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम करवाकर शव को सुपुर्द कर दिया है. ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.