ETV Bharat / state

धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच जारी - Bari News

धौलपुर में कंचनपुर थाना इलाके के गांव लालौनी हार में 25 साल की विवाहिता का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

धौलपुर न्यूज  विवाहिता की मौत  संदिग्ध परिस्थिति में मौत  Suspicious circumstances  Death of married woman  Dholpur news  Bari News
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:29 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालौनी हार में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक घर के अंदर 25 साल की विवाहिता का शव मकान में कमरे के अंदर कुंडी से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया.

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर पुलिस ने फोटो ग्राफ्स कर और अन्य साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. पुलिस ने घटना पर मृतका के पीहर पक्ष गांव सनौंरा अवगत कराया, जिससे मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए. पुलिस ने ससुराली और पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढ़ें: बारां: पानी का मोटर चालू करते समय करंट लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि 25 साल की विवाहिता राधा पत्नी सत्यप्रकाश जाटव की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति परेशान करता था. पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. उधर, पुलिस ने बताया अभी तक ससुराली जन एवं पीहर पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है. जैसी तहरीर प्राप्त होगी, उसी के मुताबिक अनुसंधान किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने निजी स्तर पर विवाहिता की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालौनी हार में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक घर के अंदर 25 साल की विवाहिता का शव मकान में कमरे के अंदर कुंडी से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया.

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर पुलिस ने फोटो ग्राफ्स कर और अन्य साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. पुलिस ने घटना पर मृतका के पीहर पक्ष गांव सनौंरा अवगत कराया, जिससे मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए. पुलिस ने ससुराली और पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढ़ें: बारां: पानी का मोटर चालू करते समय करंट लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि 25 साल की विवाहिता राधा पत्नी सत्यप्रकाश जाटव की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति परेशान करता था. पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. उधर, पुलिस ने बताया अभी तक ससुराली जन एवं पीहर पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है. जैसी तहरीर प्राप्त होगी, उसी के मुताबिक अनुसंधान किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने निजी स्तर पर विवाहिता की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.