धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुरा में मंगलवार को एक मकान के कमरे में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से सनसनी फैल (Married woman dead body found hanging in Dholpur) गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचे पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
प्रकरण में विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व पुत्री की शादी धौलपुर जिले के सूरजपुरा गांव निवासी राजवीर के साथ की थी. आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाने लगे थे. दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. पारिवारिक विवाद को लेकर कई मर्तबा समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर पंचायतों का भी आयोजन किया गया था. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने.
उनका आरोप है कि बीती रात शिवानी की हत्या कर डेड बॉडी को फांसी के फंदे से लटका दिया गया. मृतकों के परिजनों ने महिला पुलिस थाने में पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. प्रकरण में पुलिस ने बताया कि विवाहिता का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मेडिकल बोर्ड ने विवाहिता का पोस्टमार्टम करा डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.