राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड के दिहोली थाना अंतर्गत गांव सहजपुर में सोमवार देर शाम एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दिहोली थाना पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर रात में ही राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां मंगलवार सुबह मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद शव का पंचायत नामाकर, शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई.
दिहोली थाना के सहायक उपनिरीक्षक भूप सिंह ने बताया, सोमवार देर शाम थाना क्षेत्र के गांव सहजपुर में एक विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कमरे के दरवाजे को ग्रामीणों के सहयोग से तुड़वाया, जहां विवाहिता रजनी पत्नी विनोद निवासी सहजपुर ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल चुकी थी. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर रात में ही राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां मंगलवार सुबह मृतका के परिजनों के आने के बाद शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई हुई.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: नौवीं कक्षा के छात्र ने खेत में फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
वहीं मृतका के पिता भीमसेन पुत्र दाऊजी निवासी सरेंधी थाना जगनेर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, उसकी बेटी रजनी की शादी करीब 8 साल पहले होली थाना क्षेत्र के गांव सहजपुर में विनोद के साथ हुई थी. उसके 3 बच्चे हैं, जिसने सोमवार देर शाम करीब 8 बजे घर के कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतका के शव का पंचायत नामा कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है.