धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ एसडीएम और पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया है. परिवाद में विवाहिता ने पति, ससुर और अन्य ससुरालीजनों पर पढ़ाई पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- पूर्व दस्यु जगन गुर्जर का फिर से आतंक, अपने साले के घर सहित तीन जगह फायरिंग कर फैलाई दहशत
लंबे समय से कर रहा टॉर्चर
परिवाद में विवाहिता ने बताया है कि उसका पति और ससुर पिछले लंबे समय से टॉर्चर कर रहा है. ससुराली जनों की ओर से उसके ऊपर पढ़ाई बंद कर जबरन खेतों में काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. विवाहिता ने परिवाद पेश कर पढ़ाई करने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कुछ दिनों तक अच्छा व्यवहार, फिर करने लगे तंग
पीड़िता ने बताया कि उसने बीएससी बीएड की पढ़ाई की है. उसकी शादी 3 वर्ष पहले सरमथुरा थाना इलाके के एक गांव में हुई थी. शादी के समय उसके ससुरालीजनों ने यह कहा था कि युवती जब तक पढ़ना चाहेगी उस पर कोई रोक नहीं होगी. शादी के कुछ दिन तक तो पीड़िता के साथ ससुरालीजनों का बहुत अच्छा व्यवहार रहा, लेकिन उसके बाद उसे पढ़ाई बंद करने को लेकर तंग और परेशान किया जाने लगा.
पढ़ने का प्रयास किया तो करने लगे मारपीट
विवाहिता ने बताया कि जब उसने लगातार पढ़ने का प्रयास किया तो ससुरालीजनों की ओर से उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी. पीड़िता को ससुरालीजनों की व्यवहार के कारण परीक्षा से भी वंचित रहना पड़ा. जब पीड़िता ने पढ़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपने पीहर पक्ष से मदद मांगी तो इस पर ससुरालीजनों की ओर से कई बार सामाजिक पंचायतें की गई, लेकिन इसके बाद भी उसकी पढ़ाई जारी नहीं रह पाई.
पढ़ें- जानवर कौन ? कुत्ते के बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ससुराल वालों ने दी धमकी
अब पीड़िता के ससुरालीजनों ने यह कहकर उसे छोड़ दिया कि अगर वह पढ़ाई करेगी तो उनके साथ नहीं रह सकती. साथ ही ससुरालीजनों की ओर से धमकी दी गई कि पीड़िता अगर पढ़ाई जारी रखेगी तो उसका गांव में रहना भी दुश्वार कर देंगे.
हुक्का-पानी बंद करने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि ससुरालीजनों की ओर से समाज से हुक्का-पानी बंद करने की धमकी भी दी गई है. इसे लेकर अपनी जान को खतरा देखते हुए पीड़िता ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही मांग की है कि उसे आगे पढ़ने दिया जाए और इसमें जो भी रुकावट हो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.