ETV Bharat / state

Dholpur Crime : ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, पेड़ से नींबू तोड़ने पर हुआ था विवाद - fatal attack on daughter in law in Dholpur

धौलपुर में पेड़ से नींबू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में ससुर ने अपनी बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में जख्मी बहू को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Rajasthan Latest News  Dholpur latest news  ETV Bharat Rajasthan News  Rajasthan Hindi News  Dholpur crime news  नींबू तोड़ने को लेकर विवाद  कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला  नींबू तोड़ने पर हुआ था विवाद  dispute over plucking lemon  fatal attack on daughter in law  बहू पर कुल्हाड़ी से हमला  सैपऊ थाना क्षेत्र की घटना  बहू पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला  fatal attack on daughter in law in Dholpur
Rajasthan Latest News Dholpur latest news ETV Bharat Rajasthan News Rajasthan Hindi News Dholpur crime news नींबू तोड़ने को लेकर विवाद कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला नींबू तोड़ने पर हुआ था विवाद dispute over plucking lemon fatal attack on daughter in law बहू पर कुल्हाड़ी से हमला सैपऊ थाना क्षेत्र की घटना बहू पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला fatal attack on daughter in law in Dholpur
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 1:47 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के ग्राम घड़ी चटोला में पेड़ से नींबू तोड़ने को लेकर ससुर और बहू के बीच विवाद हो गया. इससे नाराज ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट आने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हमलावर ससुर घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. 35 वर्षीय बहू सीमा ने बताया कि उसका पति हैदराबाद में काम करता है. ऐसे में वो अपने बच्चों को लेकर गांव में ही रहती है.

उसने घटना को लेकर कहा कि रविवार शाम को वो खेत में लगे नींबू के पेड़ से नींबू तोड़कर ला रही थी, तभी खेत में मौजूद उसके ससुर नींबू तोड़ने को लेकर नाराज हो गए. इसको लेकर उसके ससुर ने उससे मारपीट भी की और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं, जख्मी होने पर आरोपी ससुर उसे खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गया है. इधर, किसी तरह से जख्मी महिला ने फोन कर अपने पीहर वालों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के पीहर वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें - Clash in Dholpur : खेत जोतने से मना करने पर बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, बचाने आए परिवार को भी पीटा

घटना को लेकर सैपऊ थाना प्रभारी हरभान सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई है. उधर, हमलावर ससुर गांव से फरार बताया जा रहा है तो वहीं पुलिस आरोपी ससुर की तलाश में जुटी है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के ग्राम घड़ी चटोला में पेड़ से नींबू तोड़ने को लेकर ससुर और बहू के बीच विवाद हो गया. इससे नाराज ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट आने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हमलावर ससुर घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. 35 वर्षीय बहू सीमा ने बताया कि उसका पति हैदराबाद में काम करता है. ऐसे में वो अपने बच्चों को लेकर गांव में ही रहती है.

उसने घटना को लेकर कहा कि रविवार शाम को वो खेत में लगे नींबू के पेड़ से नींबू तोड़कर ला रही थी, तभी खेत में मौजूद उसके ससुर नींबू तोड़ने को लेकर नाराज हो गए. इसको लेकर उसके ससुर ने उससे मारपीट भी की और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं, जख्मी होने पर आरोपी ससुर उसे खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गया है. इधर, किसी तरह से जख्मी महिला ने फोन कर अपने पीहर वालों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के पीहर वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें - Clash in Dholpur : खेत जोतने से मना करने पर बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, बचाने आए परिवार को भी पीटा

घटना को लेकर सैपऊ थाना प्रभारी हरभान सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई है. उधर, हमलावर ससुर गांव से फरार बताया जा रहा है तो वहीं पुलिस आरोपी ससुर की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Aug 21, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.