धौलपुर. बाड़ी शहर के गुम्मट मोहल्ले में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद सुनसान स्थान पर ले जाकर आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में व्यक्ति को सड़क किनारे छोड़कर आरोपी फरार हो गए. घटना स्थल से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सुनसान जगह ले जाकर मारपीट : घायल के परिजन राजू ने बताया कि रविवार दोपहर को पुरानी रंजिश के चलते आरोपी सौरव, सुमित, बनिया समेत अन्य आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर गुम्मट मोहल्ले में पहुंचे और शाहिद को अकेला देख मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर सुनसान स्थान पर ले गए. आरोप है कि यहां उन्होंने लाठी, डंडा और लोहे के सरिए से शाहिद के साथ मारपीट की. हमलावरों ने उसके दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए. इसके बाद गंभीर अवस्था में उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए.
दोनों हाथ-पैर फ्रैक्चर : परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने मामले की सूचना उन्हें दी. मौके पर पहुंचकर शाहिद को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल शाहिद को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. युवक के दोनों पैर और हाथों में फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं. परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है.
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि घायल 30 वर्षीय शाहिद पुत्र चुन्ना को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायल शाहिद और दूसरे पक्ष में पुरानी रंजीत चली आ रही है, जिसके कारण पहले भी दोनों में विवाद हो चुका है. थाने में घायल के परिजनों ने रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.