ETV Bharat / state

धौलपुर के सरमथुरा में तेज आंधी ने मचाई तबाही, बिजली के 40 से अधिक पोल गिरे...कई जगह पेड टूटे - किसान

धौलपुर के सरमथुरा में तूफान के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो गया. वहीं, बिजली विभाग को भारी नुकसान होना बताया जा रहा है. हलांकि, बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे लेकिन कस्बा अंधेरे की आगोश में समा गया.

तूफान-बारिश से सरमथुरा में भारी नुकसान
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:14 PM IST

सरमथुरा (धौलपुर). जिले के सरमथुरा में सोमवार को तूफान से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, तूफान के साथ आई बरसात से कई पेड़ टूट गए, जबकि करीब 40 से 45 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए. कस्बा के भीमनगर में एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टियां टूट गईं. तूफान से डिस्कॉम को 15 से 20 लाख का नुकसान हो गया, लेकिन बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए.

तूफान-बारिश से सरमथुरा में भारी नुकसान

दरअसल, सरमथुरा उपखंड में तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया. वहीं, बड़ा हादसा होने से टल गया. कई मोहल्लों में पेड़ धाराशायी हो गए, वहीं, कई पेड़ों की डालियां टूट गईं. एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टियां टूट गईं, वहीं करीब 45 विद्युत पोल टूटने से डिस्कॉम को 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया. आलम यह था कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले तूफान ने अपनी चपेट में ले लिए. राहगीरों ने आसपास की दुकानों में घुसकर जान बचाई. तूफान के साथ आई बरसात ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. किसानों के चेहरे तो खिल उठे, लेकिन कस्बा की बिजली व्यवस्था चैपट हो गई.

दीवार गिरते ही कांप गए पड़ोसी...
कस्बा में अचानक आए तूफान से मिनर्वा स्कूल की छत पर दीवार गिरते ही आवाज इतनी भयानक हुई कि पड़ोसी कांप गए. स्कूल के समीप एक दुकानदार ने बताया कि तूफान शुरू होते ही वह अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई. दीवार की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास को लोग चौंक गए. तूफान रुकने के बाद हालात देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सरमथुरा (धौलपुर). जिले के सरमथुरा में सोमवार को तूफान से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, तूफान के साथ आई बरसात से कई पेड़ टूट गए, जबकि करीब 40 से 45 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए. कस्बा के भीमनगर में एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टियां टूट गईं. तूफान से डिस्कॉम को 15 से 20 लाख का नुकसान हो गया, लेकिन बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए.

तूफान-बारिश से सरमथुरा में भारी नुकसान

दरअसल, सरमथुरा उपखंड में तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया. वहीं, बड़ा हादसा होने से टल गया. कई मोहल्लों में पेड़ धाराशायी हो गए, वहीं, कई पेड़ों की डालियां टूट गईं. एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टियां टूट गईं, वहीं करीब 45 विद्युत पोल टूटने से डिस्कॉम को 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया. आलम यह था कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले तूफान ने अपनी चपेट में ले लिए. राहगीरों ने आसपास की दुकानों में घुसकर जान बचाई. तूफान के साथ आई बरसात ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. किसानों के चेहरे तो खिल उठे, लेकिन कस्बा की बिजली व्यवस्था चैपट हो गई.

दीवार गिरते ही कांप गए पड़ोसी...
कस्बा में अचानक आए तूफान से मिनर्वा स्कूल की छत पर दीवार गिरते ही आवाज इतनी भयानक हुई कि पड़ोसी कांप गए. स्कूल के समीप एक दुकानदार ने बताया कि तूफान शुरू होते ही वह अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई. दीवार की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास को लोग चौंक गए. तूफान रुकने के बाद हालात देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Intro:सरमथुरा मे सोमवार शाम 5 बजे करीब तूफान ने व्यवस्था चौपट कर दी। तूफान के साथ आई बरसात से कई पेड़ टूट गए वही करीब 40 से 45 विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। कस्बा के भीमनगर मे एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टी टूट गई। तूफान से डिस्कॉम को 15से 20 लाख का नुकसान हो गया लेकिन बरसात से किसानों के चेहरा खिल गए।Body:बसेडी(धौलपुर)। सोमवार को शाम 5 बजे करीब सरमथुरा उपखंड मे तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया वही बडा हादसा होने से टल गया। कई मौहल्लो में पेड धाराशायी हो गए, कई पेडो की डालियां टूट गई, एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टी टूट गई वही करीब 45 विधुत पोल टूटने से डिस्काॅम को 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। आलम यह था कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले तूफान ने अपनी चपेट में ले लिए। राहगीरो ने आसपास की दुकानो में घुसकर जान बचाई। तूफान के साथ आई बरसात ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बरसात से किसानो के चेहरा तो खिल उठे लेकिन कस्बा की विधुत व्यवस्था चैपट हो गई। 
कस्बा के हरिजन बस्ती में रास्ता में पेड टूटने से मार्ग अविरूद्ध हो गया वही भीमनगर में मिनर्वा स्कूल की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टी टूट गई। गनीमत रही कि स्कूल में कक्षाएं संचालित नही थी। नही तो बडा हादसा हो सकता था। कस्बा में कई जगह विधुत लाइनो पर पेड गिरने से विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण कस्बा की विधुत व्यवस्था चैपट हो गई। अस्पताल रोंड पर पेड की डाली टूटने से रास्ता बंद हो गया लेकिन ग्रामीणो ने रास्ता बंद होता देख मशक्कत कर पेड को हटाया। जिसके कारण करीब 1 घंटे तक अस्पताल रोड बंद रहा। बस स्टैंण्ड पर पीपल के पेड की डाली टूट गई जो छत पर जा गिरी। अगर नीचे गिर जाती तो हादसा होने की संभावना थी। ग्रामीणो ने तूफान व बरसात के थमने के बाद राहत की सांस ली। 

दीवार गिरते कांप गए पडौसी
कस्बा में अचानक आए तूफान से मिनर्वा स्कूल की छत पर दीवार गिरते ही आवाज इतनी भयानक हुई कि पडौसी कांप गए। स्कूल के समीप दुकानदार नीरज ने बताया कि तूफान शुरू होते ही अपनी दुकान की शटर बंद कर रहा था कि अचानक दीवार गिर गई। दीवार की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपडौसी जानने के इतने उत्सुक थे कि आखिर हुआ क्या है। तूफान रूकने के बाद देखने के लिए भीड उमड पडी। 

वर्जन- 
तूफान से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में डिस्काॅम को 20 लाख का नुकसान हुआ है। करीब 45 विधुत पोल सहित हजारो मीटर केबिल क्षतिग्रस्त हो गई है। डिस्काॅम के कर्मचारी नुकसान का आकलन कर कस्बा की विधुत आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू करने का प्रयास करने में लगे है।- एके गुप्ता सहायक अभियंता डिस्काॅम सरमथुराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.