धौलपुर. महावीर जयंती के पर्व पर बुधवार को शहर में आस्था का जन सैलाब उमड़ा. यहां शहर में शोभायात्रा निकाल कर अहिंसा का सन्देश दिया. धौलपुर शहर में जैन समाज के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया. स्वामी के जन्म उत्सव को लेकर जैन समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां शहर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित जैन मंदिर पर सुबह से ही भगवान महावीर की पूजा अर्चना, प्रवचन, व्रत, अभिषेक शांतिधारा सहित कई अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सैकड़ों की तादात में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए.
धार्मिक अनुष्ठानों के बाद जैन समाज की ओर से महावीर स्वामी जी की शोभा यात्रा पुरानी सब्जी मंडी स्थित जैन मंदिर से बैंड बाजों और बग्गियों में झांकी सजाकर निकाली गई.शोभा यात्रा को शहर के प्रमुख बाजारों में निकाला गया. जैन समाज की शोभा यात्रा का शहर के सामाजिक संगठनों और प्रतिष्ठानों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया.जिलेभर के जैन समाज के लोग शोभायात्रा में मौजूद रहे. शोभा यात्रा के माध्यम से जैन समाज ने 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने का भी संदेश दिया.