धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में पेच वाले हनुमान जी के पास 7 नवंबर, 2022 को सर्राफा व्यापारी के साथ ईंट मारकर हथियारों की नोक पर लूट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को निरुद्ध किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया 7 नवंबर, 2022 को सर्राफा व्यापारी श्यामू गोयल पुत्र रोशनलाल गोयल निवासी पुराना शहर रात को दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था. जेल रोड पर पेच वाले हनुमान जी मंदिर के नजदीक करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक लिया. आरोपी सर्राफा व्यापारी के सिर में ईंट मारकर हथियारों की नोक पर आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हुए थे. तब व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के बाद पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.
पढ़ें: Loot in Alwar : बानसूर में व्यापारी से 6.50 लाख नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल रहे मुख्य शातिर बदमाश सलीम को गिरफ्तार कर पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं. सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का अन्य व्यापारियों ने विरोध करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए थे. नाजुक हालत में सर्राफा व्यापारी का उपचार आगरा में किया गया था. घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही थी. लेकिन मुख्य आरोपी के साथ सहयोगी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.