ETV Bharat / state

Viral Video: जमीन विवाद में दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग, 5 घायल - Lathi bhata jung in dholpur

धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके में जमीनी बंटवारे को लेकर एक परिवार में खूनी जंग हो गई. इसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.

Lathi bhata jung in rajasthan,  Lathi bhata jung in dholpur
दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:34 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी थाना इलाके के किला मोहल्ले में जमीनी बंटवारे को लेकर एक परिवार में खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग

पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है. दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन पर 145 की कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों पक्षों को पुलिस ने पाबंद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के किला मोहल्ला निवासी रूप सिंह और उसके चाचा राम सिंह में जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला रहा है. पुराने भूखंड के विवाद को लेकर पहले भी चाचा-भतीजा पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. शनिवार को पुराने विवाद को लेकर फिर से दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. इसी दौरान चाचा राम सिंह अपने परिजनों को साथ लेकर लाठी-डंडों से लैस होकर भतीजा रूप सिंह के घर पहुंच गया.

पढ़ें- दौसा: एक रात में 5 घरों में चोरी, 20 लाख से अधिक की ज्वैलरी और नगदी पार

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. इस खूनी संघर्ष में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, दोनों पक्षों के बीच हुई लाठी भाटा जंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो वायरल होने के बाद बाड़ी थाना पुलिस हरकत में आ गई और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है. विवादित भूखंड पर 145 की कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद किया है. फिलहाल, पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी थाना इलाके के किला मोहल्ले में जमीनी बंटवारे को लेकर एक परिवार में खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दो परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग

पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है. दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन पर 145 की कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों पक्षों को पुलिस ने पाबंद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के किला मोहल्ला निवासी रूप सिंह और उसके चाचा राम सिंह में जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला रहा है. पुराने भूखंड के विवाद को लेकर पहले भी चाचा-भतीजा पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. शनिवार को पुराने विवाद को लेकर फिर से दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. इसी दौरान चाचा राम सिंह अपने परिजनों को साथ लेकर लाठी-डंडों से लैस होकर भतीजा रूप सिंह के घर पहुंच गया.

पढ़ें- दौसा: एक रात में 5 घरों में चोरी, 20 लाख से अधिक की ज्वैलरी और नगदी पार

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. इस खूनी संघर्ष में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, दोनों पक्षों के बीच हुई लाठी भाटा जंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो वायरल होने के बाद बाड़ी थाना पुलिस हरकत में आ गई और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है. विवादित भूखंड पर 145 की कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद किया है. फिलहाल, पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.