ETV Bharat / state

धौलपुर में हथियारों की नोक पर लूट, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम - Rajasthan news

धौलपुल में हथियारों की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. आनंद नगर कॉलोनी में गुरुवार रात को बदमाश एक घर में घुसे और हथियारों दिखाकर 2 लाख के आभूषण और 50 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Rajasthan news,  lakhs rupess robbery in dholpur
धौलपुर में हथियारों की नोक पर लूट
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:25 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में हथियारों की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. बीती रात कुछ बदमाश आनंद नगर कॉलोनी के एक घर में घुसे और हथियार दिखाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया. घटना के बाद से परिवार सकते में है. पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करने जांच में जुट गई है.

घर में जाली तोड़कर दाखिल हुए थे हथियारबंद बदमाश

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार रात को रामवीर सिंह सो रहे थे. तभी उन्होंने अपने बच्चों की चीख पुकार सुनी. जिसके बाद वो तुरंत दौड़ कर उनके कमरे में पहुंचे. बच्चों ने बताया कि 3 बदमाश घर में घुस आए थे. उनके पास हथियार थे. उन्होंने शोर करने पर मारने की धमकी दी और करीब 2 लाख के आभूषण और 50 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए. परिवार ने बताया कि जैसे ही बदमाश घर में घुसे दोनों बच्चियां जाग गई. बच्चियों ने जैसे ही आवाज लगाने की कोशिश की बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी. जिसके बाद बदमाशों ने संदूक और बक्सों के ताले तोड़े और लाखों का सामान लूट कर फरार हो गए.

पढ़ें: निजी कंपनी के शोरूम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश घर की छत पर बनी जाली को तोड़कर दाखिल हुए थे. चार जंजीरें, आठ अंगुठियां, चार झुमके और चांदी के सिक्के गायब हैं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. परिवार की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में हथियारों की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. बीती रात कुछ बदमाश आनंद नगर कॉलोनी के एक घर में घुसे और हथियार दिखाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया. घटना के बाद से परिवार सकते में है. पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करने जांच में जुट गई है.

घर में जाली तोड़कर दाखिल हुए थे हथियारबंद बदमाश

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार रात को रामवीर सिंह सो रहे थे. तभी उन्होंने अपने बच्चों की चीख पुकार सुनी. जिसके बाद वो तुरंत दौड़ कर उनके कमरे में पहुंचे. बच्चों ने बताया कि 3 बदमाश घर में घुस आए थे. उनके पास हथियार थे. उन्होंने शोर करने पर मारने की धमकी दी और करीब 2 लाख के आभूषण और 50 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए. परिवार ने बताया कि जैसे ही बदमाश घर में घुसे दोनों बच्चियां जाग गई. बच्चियों ने जैसे ही आवाज लगाने की कोशिश की बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी. जिसके बाद बदमाशों ने संदूक और बक्सों के ताले तोड़े और लाखों का सामान लूट कर फरार हो गए.

पढ़ें: निजी कंपनी के शोरूम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश घर की छत पर बनी जाली को तोड़कर दाखिल हुए थे. चार जंजीरें, आठ अंगुठियां, चार झुमके और चांदी के सिक्के गायब हैं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. परिवार की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.