धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके से दलित समाज की नाबालिग को दो युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में महिला थाना पुलिस ने नाबालिग को आगरा से दस्तयाब किया (Kidnapped minor rescued from Agra) है. आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.
महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि बुधवार को कोतवाली थाना इलाके में दो युवक दलित समाज की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. नाबालिग की मां ने दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया. नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से गुरुवार को दस्तयाब कर लिया.
उन्होंने बताया कि मामला एससी-एसटी एक्ट का होने के कारण अनुसंधान सीओ सुरेश सांखला को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. नाबालिग बालिका के पुलिस द्वारा पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. बालिका का मेडिकल भी कराया जाएगा.