ETV Bharat / state

धौलपुर : मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारी...राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक

धौलपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाया हुआ है. मंदिरों और घरों में कान्हा के स्वागत की तैयारी जोरों पर है. बुधवार की मध्यरात्रि घर-घर में लड्डू गोपाल जन्म लेंगे. ऐसे में इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मंदिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगाई है.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:46 PM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार को परमपिता परमात्मा योगेश्वर कृष्ण भगवान करा प्राकट्य महोत्सव घर-घर में मनाया जा रहा है. शहर के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड और राधा बिहारी मंदिर में कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगाई गई है. शहर के दोनों प्रतिष्ठित मंदिरों समेत जिले के अन्य सभी मंदिरों पर सिर्फ पुजारी और मंदिर स्टाफ द्वारा ही जन्माष्टमी त्योहार को सेलिब्रेट किया जाएगा.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक

उसके अलावा शहर के सनातन धर्म के सभी श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को घरों में रहकर ही आस्था पूर्वक मनाएंगे. बुधवार रात 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र में परमपिता परमात्मा योगेश्वर श्रीकृष्ण भगवान का प्राकट्य होगा.

पढ़ेंः Special : जन्माष्टमी पर फीकी पड़ी 'छोटी काशी' की रौनक...इस बार टूट जाएगी 300 साल पुरानी परंपरा

शहर के सभी मंदिरों पर भगवान के प्राकट्य महोत्सव को लेकर सजाए गए है. भगवान कृष्ण को पंचामृत में स्नान कराकर और श्रृंगार कर नई पोशाक पहनाई गई है. कोरोना महामारी के दौर में आए जन्माष्टमी त्योहार को लेकर भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
मंदिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक

गौरतलब है कि बुधवार को ठीक 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में परमपिता परमात्मा योगेश्वर कृष्ण भगवान का प्राकट्य होगा. शहर के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड और राधा बिहारी मंदिर पर भगवान के जन्म को लेकर फूल बंगला और झांकियां सजाई है.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
बुधवार रात्रि जन्म लेंगे कान्हा

भगवान का पंचामृत से स्नान कराकर बेशकीमती पोशाक पहनाई गई है. माखन चोर के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने के लिए सनातन धर्म के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. आस्थावादी लोगों ने व्रत उपवास भगवान को प्रसन्न करने के लिए रखे हैं.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
फुलों से सजा कान्हा का मंदिर

सनातन धर्म के महिला-पुरुष युवक, युवतियां और बच्चों में भारी उमंग और उत्साह बना हुआ है. जिले के सभी प्रतिष्ठित मंदिरों पर सिर्फ पुजारी द्वारा ही कान्हा के जन्म दिवस की रस्म अदा की जाएगी. भगवान की आरती उतारकर प्रसादी लगाई जाएगी. कोरोना बीमारी के कारण इस बार शहर से निकलने वाली पालकी पर प्रतिबंध लगाया है.

पढ़ेंः जन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

उधर जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के प्राकट्य महोत्सव को घरों में रहकर ही सेलिब्रेट करें. कोविड-19 संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग अकारण और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को घरों में रहकर अपने अपने परिवारों के साथ ही आस्था पूर्वक मनाएं.

धौलपुर. जिले में बुधवार को परमपिता परमात्मा योगेश्वर कृष्ण भगवान करा प्राकट्य महोत्सव घर-घर में मनाया जा रहा है. शहर के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड और राधा बिहारी मंदिर में कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगाई गई है. शहर के दोनों प्रतिष्ठित मंदिरों समेत जिले के अन्य सभी मंदिरों पर सिर्फ पुजारी और मंदिर स्टाफ द्वारा ही जन्माष्टमी त्योहार को सेलिब्रेट किया जाएगा.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक

उसके अलावा शहर के सनातन धर्म के सभी श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को घरों में रहकर ही आस्था पूर्वक मनाएंगे. बुधवार रात 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र में परमपिता परमात्मा योगेश्वर श्रीकृष्ण भगवान का प्राकट्य होगा.

पढ़ेंः Special : जन्माष्टमी पर फीकी पड़ी 'छोटी काशी' की रौनक...इस बार टूट जाएगी 300 साल पुरानी परंपरा

शहर के सभी मंदिरों पर भगवान के प्राकट्य महोत्सव को लेकर सजाए गए है. भगवान कृष्ण को पंचामृत में स्नान कराकर और श्रृंगार कर नई पोशाक पहनाई गई है. कोरोना महामारी के दौर में आए जन्माष्टमी त्योहार को लेकर भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
मंदिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक

गौरतलब है कि बुधवार को ठीक 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में परमपिता परमात्मा योगेश्वर कृष्ण भगवान का प्राकट्य होगा. शहर के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड और राधा बिहारी मंदिर पर भगवान के जन्म को लेकर फूल बंगला और झांकियां सजाई है.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
बुधवार रात्रि जन्म लेंगे कान्हा

भगवान का पंचामृत से स्नान कराकर बेशकीमती पोशाक पहनाई गई है. माखन चोर के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने के लिए सनातन धर्म के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. आस्थावादी लोगों ने व्रत उपवास भगवान को प्रसन्न करने के लिए रखे हैं.

राधा बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर रोक, Ban on devotees in Radha Bihari temple
फुलों से सजा कान्हा का मंदिर

सनातन धर्म के महिला-पुरुष युवक, युवतियां और बच्चों में भारी उमंग और उत्साह बना हुआ है. जिले के सभी प्रतिष्ठित मंदिरों पर सिर्फ पुजारी द्वारा ही कान्हा के जन्म दिवस की रस्म अदा की जाएगी. भगवान की आरती उतारकर प्रसादी लगाई जाएगी. कोरोना बीमारी के कारण इस बार शहर से निकलने वाली पालकी पर प्रतिबंध लगाया है.

पढ़ेंः जन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

उधर जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के प्राकट्य महोत्सव को घरों में रहकर ही सेलिब्रेट करें. कोविड-19 संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग अकारण और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को घरों में रहकर अपने अपने परिवारों के साथ ही आस्था पूर्वक मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.