ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: ओसियां में देवर-देवराणी को लाठियों से पीटती रही जेठाणी, देखता रहा जेठ, पुलिस ने किया गिरफ्तार - जेठाणी ने देवर-देवराणी को पीटा

जोधपुर के ओसियां में देवराणी-जेठाणी की मामूली कहासूनी मारपीट में तब्दील हो गई. जहां जेठाणी ने देवराणी और देवर को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. वहीं घायल दंपती के बच्चों ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं मिलने पर मारपीट का यह वीडियों वायरल कर दिया. वहीं ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जेठाणी ने देवर-देवराणी को पीटा, Jethani beat Devar-Devrani
जेठाणी ने देवर-देवराणी को पीटा
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:34 PM IST

ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र के निकटवर्ती पड़ासला गांव में देवराणी-जेठाणी की कहासुनी मारपीट और हमले में तब्दील हो गई. जहां जेठाणी ने पति की मौजूदगी में देवराणी और देवर को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेठ को गिरफ्तार किया. मारपीट का यह वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जेठाणी ने देवर-देवराणी को पीटा

जानकारी के अनुसार पड़ासला निवासी ईमरताराम और भाई आदुराम की गांव में आमने सामने दुकान है. दुकान पर ग्राहकी को लेकर देवराणी चुकी देवी जाट और जेठाणी पप्पू देवी में कहासुनी चलती आ रही थी. वहीं पप्पू देवी ने मतोड़ा थाने में देवरानी चुकी देवी और देवर ईमरताराम के खिलाफ गाली-गलौज करने का मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को पाबंद कर छोड़ दिया था.

जिसके बाद से भी दोनों परिवार आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान जेठाणी पप्पू देवी ने पति आदुराम की उपस्थिति में घर के आगे देवरानी और देवर पर लाठियों और डंडे से हमला कर दिया. इससे दोनों घायल हो गए.

पढ़े- यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

घायल दंपती के बच्चे पास खड़े रोते हुए मां बाप को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया. जिसके बाद पीड़ित के बेटे ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं पीड़ित चुकी देवी ने मतोड़ा थाने में अपने जेठ आदुराम के खिलाफ मारपीट और लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आदुराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है.

ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र के निकटवर्ती पड़ासला गांव में देवराणी-जेठाणी की कहासुनी मारपीट और हमले में तब्दील हो गई. जहां जेठाणी ने पति की मौजूदगी में देवराणी और देवर को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेठ को गिरफ्तार किया. मारपीट का यह वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जेठाणी ने देवर-देवराणी को पीटा

जानकारी के अनुसार पड़ासला निवासी ईमरताराम और भाई आदुराम की गांव में आमने सामने दुकान है. दुकान पर ग्राहकी को लेकर देवराणी चुकी देवी जाट और जेठाणी पप्पू देवी में कहासुनी चलती आ रही थी. वहीं पप्पू देवी ने मतोड़ा थाने में देवरानी चुकी देवी और देवर ईमरताराम के खिलाफ गाली-गलौज करने का मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को पाबंद कर छोड़ दिया था.

जिसके बाद से भी दोनों परिवार आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान जेठाणी पप्पू देवी ने पति आदुराम की उपस्थिति में घर के आगे देवरानी और देवर पर लाठियों और डंडे से हमला कर दिया. इससे दोनों घायल हो गए.

पढ़े- यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

घायल दंपती के बच्चे पास खड़े रोते हुए मां बाप को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया. जिसके बाद पीड़ित के बेटे ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं पीड़ित चुकी देवी ने मतोड़ा थाने में अपने जेठ आदुराम के खिलाफ मारपीट और लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आदुराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.