ETV Bharat / state

धौलपुर: पंचायत चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निर्विवाद कराने के लिए जोनल व एरिया मजिस्ट्रेटों को मिली हिदायत

आगामी 3 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने धौलपुर के सैंपऊ पंचायत समिति के सरपंच चुनाव निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंपऊ में बैठक ली.

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:39 PM IST

पंचायती राज चुनाव 2020  सरपंच और पंच चुुनाव  निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल  चुनाव को लेकर बैठक  dholpur news  rajasthan news  Election meeting  Panchayati Raj Election 2020  Sarpanch and panch election
निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने ली बैठक

धौलपुर. पंचायत चुनाव 2020 के तहत 3 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट को निरंतर भ्रमणशील रहने को कहा. साथ ही कहा कि व्यवस्था सुव्यवस्थित और पारदर्शी होनी चाहिए. अपने बूथों के पुलिस इंचार्ज, थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर और क्षेत्र के व्यक्तियों के भी नंबर अपने पास रखने को कहा.

जायसवाल ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं. इसलिए निर्भीकता, पारदर्शिता के साथ अपना कार्य संपन्न करें. सभी मजिस्ट्रेट अधिक से अधिक सक्रिय रहें और मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहें. अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण कर लें और मतदान स्थलों के निकट संभ्रांत लोगों से संपर्क करें.

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

पंचायती राज चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. संवेदनशील होकर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी को जुटना होगा. इसके लिए समस्त जोनल मजिस्ट्रेट ,एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी निरन्तर भ्रमण पर रहें और स्थिति पर नजर रखें. पंचायती राज चुनाव की तैयारियों के संबंध में जोनल मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक में निर्देश जारी किए. पंचायती राज चुनाव बेहद चुनौती पूर्ण है, हमें चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी और गम्भीरता के साथ कार्य में जुटना होगा.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: ढाई साल के मासूम की खेत में मिली लाश, शरीर पर चोट के कई निशान

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. कानून एवं व्यवस्था मशीनरी को चुनाव संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. मतदान दिवस के दिन पूरे क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जाए. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उसके निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था हो. जोनल मजिस्ट्रेट के लिए प्रत्येक बूथ को कवर करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

धौलपुर. पंचायत चुनाव 2020 के तहत 3 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट को निरंतर भ्रमणशील रहने को कहा. साथ ही कहा कि व्यवस्था सुव्यवस्थित और पारदर्शी होनी चाहिए. अपने बूथों के पुलिस इंचार्ज, थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर और क्षेत्र के व्यक्तियों के भी नंबर अपने पास रखने को कहा.

जायसवाल ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं. इसलिए निर्भीकता, पारदर्शिता के साथ अपना कार्य संपन्न करें. सभी मजिस्ट्रेट अधिक से अधिक सक्रिय रहें और मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहें. अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण कर लें और मतदान स्थलों के निकट संभ्रांत लोगों से संपर्क करें.

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

पंचायती राज चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. संवेदनशील होकर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी को जुटना होगा. इसके लिए समस्त जोनल मजिस्ट्रेट ,एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी निरन्तर भ्रमण पर रहें और स्थिति पर नजर रखें. पंचायती राज चुनाव की तैयारियों के संबंध में जोनल मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक में निर्देश जारी किए. पंचायती राज चुनाव बेहद चुनौती पूर्ण है, हमें चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी और गम्भीरता के साथ कार्य में जुटना होगा.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: ढाई साल के मासूम की खेत में मिली लाश, शरीर पर चोट के कई निशान

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. कानून एवं व्यवस्था मशीनरी को चुनाव संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. मतदान दिवस के दिन पूरे क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जाए. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उसके निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था हो. जोनल मजिस्ट्रेट के लिए प्रत्येक बूथ को कवर करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.