धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा पीर पर शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर (fight between two parties over old enmity) दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक घायल हो गया. जिसे कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पहले तू- तू, मैं-मैं हो गई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान अरुण लाल पुत्र लखन लाल जाटव के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया. फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से पूर्व ही हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायल युवक को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. जिला अस्पताल में भर्ती घायल युवक के पर्चा बयान लिए हैं. हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है.