ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 23 कार्टून बरामद - शराब तस्कर गिरफ्तार

धौलपुर में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 23 कार्टून अवैध देसी शराब के साथ एक टेंपो को भी जब्त किया है. हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया.

धौलपुर न्यूज़, Police arrested smuggler
धौलपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:18 AM IST

धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टेहरी मोड़ से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 23 कार्टून अवैध देसी शराब के साथ एक टेंपो को भी जब्त किया है. हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. वहीं, एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: भीलवाड़ा: फैक्‍ट्री मालिक से परेशान श्रमिक ने लगायी फांसी, मरने से पहले बनाया अपना खुद का वीडियो

कौलारी थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिलेभर में शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कौलारी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि टेहरी गांव के पास 2 शराब तस्कर टेंपो से शराब सप्लाई करने के लिए ले आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस टीम ने टेहरी गांव के पास मोड़ पर शराब से भरे हुए टेंपो को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 28 वर्षीय आरोपी धर्मवीर (पुत्र-रामदयाल, निवासी-नौरंगाबाद) को दबोच लिया. वहीं, दूसरा सहयोगी अजय सिंह (पुत्र-पूरन सिंह त्यागी, निवासी- टेहरी) मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: पाक विस्थापितों की मौत का मामला: मृतका का पुराना वीडियो आया सामने, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि टेंपो से अलग-अलग ब्रांड की 23 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. टेंपो से 40 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. आरोपी से शराब तस्करी के ठिकानों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, फरार हुए दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टेहरी मोड़ से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 23 कार्टून अवैध देसी शराब के साथ एक टेंपो को भी जब्त किया है. हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. वहीं, एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: भीलवाड़ा: फैक्‍ट्री मालिक से परेशान श्रमिक ने लगायी फांसी, मरने से पहले बनाया अपना खुद का वीडियो

कौलारी थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिलेभर में शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कौलारी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि टेहरी गांव के पास 2 शराब तस्कर टेंपो से शराब सप्लाई करने के लिए ले आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस टीम ने टेहरी गांव के पास मोड़ पर शराब से भरे हुए टेंपो को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 28 वर्षीय आरोपी धर्मवीर (पुत्र-रामदयाल, निवासी-नौरंगाबाद) को दबोच लिया. वहीं, दूसरा सहयोगी अजय सिंह (पुत्र-पूरन सिंह त्यागी, निवासी- टेहरी) मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: पाक विस्थापितों की मौत का मामला: मृतका का पुराना वीडियो आया सामने, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि टेंपो से अलग-अलग ब्रांड की 23 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. टेंपो से 40 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. आरोपी से शराब तस्करी के ठिकानों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, फरार हुए दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.