धौलपुर. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है. लेकिन बजरी का अवैध कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस ने माफियाओं द्वारा इजाद किए नए रास्तों को जेसीबी से खुदाई कर अवरुद्ध कर दिया है. बावजूद इसके बजरी परिवहन पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है.
आपको बता दें कि सागर पाड़ा चौकी पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के बाद भी मध्य प्रदेश से आगरा की ओर जाने वाले बजरी माफिया चौकी से ठीक पहले बीहड़ों में होकर निकल रहे हैं. माफियाओं द्वारा नया रास्ता बनाए जाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर जेसीबी की सहायता से एक बार फिर से बीहड़ों में माफियाओं के रास्ते खुदवा दिए. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसौरिया ने बताया कि माफियाओं को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस के प्रयासों के चलते ही जिले में माफियाओं पर नकेल कस चुकी है.
पढ़ें: Jodhpur Illegal Mining Case: अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, डंपर-जेसीबी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से आने वाली माफिया गुफा वाली माता के मंदिर के पास से बीहड़ों में होकर बजरी की तस्करी कर रहे थे. जिस सूचना पर शुक्रवार को जेसीबी की सहायता से सागर पाड़ा चौकी के पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंचकर रास्ते में गड्ढे खुदवा दिए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध बजरी परिवहन को रोकने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते माफिया राजस्थान की सीमा को छोड़कर मध्य प्रदेश से बजरी तस्करी कर रहे हैं. जिन्हें राजस्थान की सीमा में घुसने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है.