ETV Bharat / state

DGP Disc award: आईजी ने 14 पुलिसकर्मियों को किया डीजीपी डिस्क से सम्मानित - DGP Disc award

भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने धौलपुर के 14 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 27 मई को जारी की गई सूची में धौलपुर के सिटी सीओ प्रवेंद्र महला के साथ 3 सब इंस्पेक्टर और 10 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया (List of DGP Disc award winner policemen) था.

IG honoured 14 policemen in Dholpur with DGP Disc
आईजी ने 14 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:29 PM IST

धौलपुर. भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने जिले के 14 पुलिसकर्मियों डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया (Policemen honoured with DGP Disc Award) गया. पुलिस सेवा में सराहनीय काम करने के लिए पुलिस के ऑफिसर व पुलिसकर्मी सम्मानित किए हैं.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया 27 मई को जारी की गई सूची में धौलपुर जिले के सिटी सीओ प्रवेंद्र महला के साथ 3 सब इंस्पेक्टर और 10 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क का अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया था. जिन्हें मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी ने जिले में अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर डीजीपी डिस्क के साथ प्रशस्ति रोल से भी सम्मानित किया है.

पढ़ें: Rajasthan Police 8 IPS DGP disk honor: 8 IPS समेत 66 अधिकारी-पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित, यहां देखें नाम

धौलपुर जिले में डीजीपी डिस्क मिलने वालों में सीओ सिटी प्रवेंद्र महला के साथ (List of DGP Disc award winner policemen) सब इंस्पेक्टर योगेंद्र राजावत, परमजीत पटेल, लाखन सिंह, निहालगंज थाने से हेड कांस्टेबल दयाल चंद, कांस्टेबल श्रीराम और ललित किशोर के साथ डीएसटी टीम से कांस्टेबल योगेश तिवारी आरएसी से पूर्व में गठित की गई. क्यूआरटी टीम के जवान कांस्टेबल इंद्रजीत परमार, अश्वनी पचौरी, नीरज कुमार, गजेंद्र सिंह, बाड़ी यातायात पुलिस से कांस्टेबल ब्रजकिशोर और साइबर सेल विजय मीणा शामिल हैं.

धौलपुर. भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने जिले के 14 पुलिसकर्मियों डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया (Policemen honoured with DGP Disc Award) गया. पुलिस सेवा में सराहनीय काम करने के लिए पुलिस के ऑफिसर व पुलिसकर्मी सम्मानित किए हैं.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया 27 मई को जारी की गई सूची में धौलपुर जिले के सिटी सीओ प्रवेंद्र महला के साथ 3 सब इंस्पेक्टर और 10 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क का अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया था. जिन्हें मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी ने जिले में अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर डीजीपी डिस्क के साथ प्रशस्ति रोल से भी सम्मानित किया है.

पढ़ें: Rajasthan Police 8 IPS DGP disk honor: 8 IPS समेत 66 अधिकारी-पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित, यहां देखें नाम

धौलपुर जिले में डीजीपी डिस्क मिलने वालों में सीओ सिटी प्रवेंद्र महला के साथ (List of DGP Disc award winner policemen) सब इंस्पेक्टर योगेंद्र राजावत, परमजीत पटेल, लाखन सिंह, निहालगंज थाने से हेड कांस्टेबल दयाल चंद, कांस्टेबल श्रीराम और ललित किशोर के साथ डीएसटी टीम से कांस्टेबल योगेश तिवारी आरएसी से पूर्व में गठित की गई. क्यूआरटी टीम के जवान कांस्टेबल इंद्रजीत परमार, अश्वनी पचौरी, नीरज कुमार, गजेंद्र सिंह, बाड़ी यातायात पुलिस से कांस्टेबल ब्रजकिशोर और साइबर सेल विजय मीणा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.