धौलपुर. भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने जिले के 14 पुलिसकर्मियों डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया (Policemen honoured with DGP Disc Award) गया. पुलिस सेवा में सराहनीय काम करने के लिए पुलिस के ऑफिसर व पुलिसकर्मी सम्मानित किए हैं.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया 27 मई को जारी की गई सूची में धौलपुर जिले के सिटी सीओ प्रवेंद्र महला के साथ 3 सब इंस्पेक्टर और 10 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क का अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया था. जिन्हें मंगलवार को भरतपुर रेंज आईजी ने जिले में अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर डीजीपी डिस्क के साथ प्रशस्ति रोल से भी सम्मानित किया है.
धौलपुर जिले में डीजीपी डिस्क मिलने वालों में सीओ सिटी प्रवेंद्र महला के साथ (List of DGP Disc award winner policemen) सब इंस्पेक्टर योगेंद्र राजावत, परमजीत पटेल, लाखन सिंह, निहालगंज थाने से हेड कांस्टेबल दयाल चंद, कांस्टेबल श्रीराम और ललित किशोर के साथ डीएसटी टीम से कांस्टेबल योगेश तिवारी आरएसी से पूर्व में गठित की गई. क्यूआरटी टीम के जवान कांस्टेबल इंद्रजीत परमार, अश्वनी पचौरी, नीरज कुमार, गजेंद्र सिंह, बाड़ी यातायात पुलिस से कांस्टेबल ब्रजकिशोर और साइबर सेल विजय मीणा शामिल हैं.