ETV Bharat / state

धौलपुर: गणेश चतुर्थी पर फीकी रही मूर्तिकारों की दुकानदारी - Ganesh Chaturthi

देशभर में शनिवार से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार त्योहार से पहले बाजारों से रौनक गायब रही. कोरोना के चलते लोग खरीददारी करने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसके चलते गणेश भगवान की मूर्तियां भी नहीं बिक रही हैं. मूर्तिकारों को दो जून की रोटी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Rajasthan News,  Ganesh Chaturthi , Corona Virus
गणेश चतुर्थी पर फीकी रही मूर्तिकारों की दुकानदारी
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 6:44 PM IST

धौलपुर. देशभर में शनिवार से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो जाएगा. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार सरकार ने सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. भक्तों को घरों में रहकर ही गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए कहा जा रहा है. जिसके चलते बाजारों से गणेश जी की बड़ी मूर्तियों के खरीददार गायब हैं. जिसके चलते कारीगर गणेश जी की छोटी मूर्तियां बना रहे हैं, लेकिन उनकी भी बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी है.

1 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा

मूर्तिकार जो गणेश उत्सव पर मूर्तियां बनाकर बेचते थे, उनको त्योहारों के सीजन में अच्छा मुनाफा मिलता था. लेकिन असंगठित क्षेत्र और मूर्तिकारों का ना ही कोई संगठन है जिसके चलते इनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच रही है. ना ही सरकार की किसी योजना का लाभ इनको मिल रहा है. हजारों मूर्तिकार बेरोजगार होने के कगार पर खड़े हैं.

Rajasthan News,  Ganesh Chaturthi , Corona Virus
बड़ी मूर्तियां नहीं हैं इस बार मार्केट में

पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर इस बार नहीं सजेंगे पंडाल, विसर्जन पर भी रहेगी रोक

22 अगस्त से गणेश चतुर्थी का पर्व शुरू होगा और 1 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा. सरकार ने पांडालों के आयोजनों पर रोक लगा दी है. त्योहारों के लिए विशेष गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने के भी आदेश जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हैं. त्योहारों के मौकों पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती थी. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोग बाजारों में खरीददारी करने भी नहीं निकल रहे हैं.

धौलपुर. देशभर में शनिवार से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो जाएगा. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार सरकार ने सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. भक्तों को घरों में रहकर ही गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए कहा जा रहा है. जिसके चलते बाजारों से गणेश जी की बड़ी मूर्तियों के खरीददार गायब हैं. जिसके चलते कारीगर गणेश जी की छोटी मूर्तियां बना रहे हैं, लेकिन उनकी भी बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी है.

1 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा

मूर्तिकार जो गणेश उत्सव पर मूर्तियां बनाकर बेचते थे, उनको त्योहारों के सीजन में अच्छा मुनाफा मिलता था. लेकिन असंगठित क्षेत्र और मूर्तिकारों का ना ही कोई संगठन है जिसके चलते इनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच रही है. ना ही सरकार की किसी योजना का लाभ इनको मिल रहा है. हजारों मूर्तिकार बेरोजगार होने के कगार पर खड़े हैं.

Rajasthan News,  Ganesh Chaturthi , Corona Virus
बड़ी मूर्तियां नहीं हैं इस बार मार्केट में

पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर इस बार नहीं सजेंगे पंडाल, विसर्जन पर भी रहेगी रोक

22 अगस्त से गणेश चतुर्थी का पर्व शुरू होगा और 1 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा. सरकार ने पांडालों के आयोजनों पर रोक लगा दी है. त्योहारों के लिए विशेष गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने के भी आदेश जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हैं. त्योहारों के मौकों पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती थी. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोग बाजारों में खरीददारी करने भी नहीं निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.