धौलपुर. बजरी माफियाओं ने अंधाधुंध पुलिस पर फायरिंग की. चार ट्रैक्टर-ट्रॉली का काफिला पुलिस बल को देख कौलारी थाना क्षेत्र की तरफ भागने लगा. इस दौरान पुलिस टीम भी लगातार पीछा करती रही. बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. डिफेंस में पुलिस ने भी बचाव करते हुए माफियाओं पर गोली दागी. लेकिन गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
इस दौरान बजरी माफियाओं का काफिला कौलारी थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में घुस गया. पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों में गोली मार दी. इस दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर एक अवैध देशी तमंचा के साथ चार जिंदा कारतूस व ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया. पुलिस कार्रवाई को देख मानपुर गांव के ग्रामीण बजरी माफियाओं की मदद करने सामने आ गए. ग्रामीणों ने भी पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पुलिस इमदाद कम होने पर पुलिस टीम को बैकफुट पर होना पड़ा. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. भारी पुलिस बल ने गांव मानपुर की घेराबंदी की है. दो बजरी माफिया और उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, घेराबंदी कर 3 को दबोचा
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं बजरी माफिया को हिरासत में लेकर कोलारी थाने में बंद करा दिया है. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर पड़ा हुआ है. उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हिरासत में लिए गए बजरी माफिया के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया फरार बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने के साथ अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.