ETV Bharat / state

धौलपुरः सरपंच पर बजरी माफियाओं का जानलेवा हमला, 1 दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज - राजस्थान में लॉकडाउन

धौलपुर केग्राम पंचायत भेसेना के सरपंच पर बजरी माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद नाजुक हालत में उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

धौलपुर में सरपंच पर हमला,  dholpur news,  sarpanch in dholpur, rajasthan news,  etvbharat news, ग्राम पंचायत भेसेना,  धौलपुर में बजरी माफिया,  राजस्थान में लॉकडाउन,  coronavirus in rajasthan
सरपंच पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:32 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेसेना के सरपंच पर बजरी माफियाओं ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों ने नाजुक हालत में उन्हें जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

सरपंच पर बजरी माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरपंच ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया था. जिससे आक्रोशित होकर बजरी माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. पीड़ित यादव सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी भेसेना ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन उसके बावजूद बजरी माफिया ग्राम पंचायत के रास्तों से निकल रहे थे.

पढ़ेंः जयपुर: राशन की दुकानों पर नहीं मिल रही चना दाल, उपभोक्ताओं दोबारा लगाने पड़ेंगे चक्कर

सरपंच ने बताया उसके घर के सामने सड़क मार्ग है, उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया था. जिसके कारण बजरी माफियाओं का उत्तर प्रदेश से आवागमन रुक गया. सोमवार को बजरी माफियाओं ने लामबद्ध होकर लाठी-डंडों और सरियों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं करीब एक दर्जन आरोपियों ने सरपंच को निशाना बनाया.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. घायल सरपंच को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ित सरपंच ने करीब 1 दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना पुलिस ने सरपंच का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेसेना के सरपंच पर बजरी माफियाओं ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों ने नाजुक हालत में उन्हें जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

सरपंच पर बजरी माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरपंच ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया था. जिससे आक्रोशित होकर बजरी माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. पीड़ित यादव सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी भेसेना ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन उसके बावजूद बजरी माफिया ग्राम पंचायत के रास्तों से निकल रहे थे.

पढ़ेंः जयपुर: राशन की दुकानों पर नहीं मिल रही चना दाल, उपभोक्ताओं दोबारा लगाने पड़ेंगे चक्कर

सरपंच ने बताया उसके घर के सामने सड़क मार्ग है, उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया था. जिसके कारण बजरी माफियाओं का उत्तर प्रदेश से आवागमन रुक गया. सोमवार को बजरी माफियाओं ने लामबद्ध होकर लाठी-डंडों और सरियों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं करीब एक दर्जन आरोपियों ने सरपंच को निशाना बनाया.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. घायल सरपंच को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ित सरपंच ने करीब 1 दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना पुलिस ने सरपंच का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.