धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके की मुरली मार्ग पर बाइक सवार एक व्यक्ति की बजरी माफियाओं ने पिटाई कर दी. नाजुक हालत में व्यक्ति को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. बाइक सवार धौलपुर शहर से घरेलू काम कर अपने गांव बसई नीम जा रहा था. रास्ते में बजरी माफियाओं ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. लाठी डंडों से युवक की जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बसई नीम में पीड़ित युवक रहता है. रामनाथ धौलपुर शहर में खरीदारी करने आया था.
वापस लौटते समय मोरोली सड़क मार्ग पर करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं ने व्यक्ति को घेर लिया. आरोपियों ने लामबंद होकर व्यक्ति के ऊपर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की तरफ से किए गए हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस
ये भी पढ़ें: जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 600 रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी ट्रैप
मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. युवक के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें बताई जा रही है. पीड़ित व्यक्ति ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है आरोपियों ने वारदातों को अंजाम पुरानी रंजिश को लेकर दिया है.