ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:10 PM IST

धौलपुर के पटपरा सड़क पर बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक घर में टक्कर मारी थी. जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ट्रैक्टर से आए बजरी माफियाओं ने फायरिंग की थी. इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है.

gravel mafia arrested, terror of gravel mafia
पुलिस पर फायरिंग और पथराव करने वाले मुख्य आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के पटपरा सड़क मार्ग पर निजी अस्पताल के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली सवार बजरी माफियाओं ने घर में टक्कर मारी थी. जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कोशिश की, उसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लामबंद होकर करीब आधा दर्जन बजरी माफिया हथियारों और पत्थरों से लैस होकर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर दिया.

पुलिस पर फायरिंग और पथराव करने वाले मुख्य आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

बजरी माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग और उपद्रव से लोगों में दहशत फैल गई थी. प्रकरण में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर के पटपारा रोड पर तेज रफ्तार बजरी माफियाओं ने एक घर में ट्रैक्टर ट्रॉली को घुसा दिया. एक्सीडेंट में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुन्नी पत्नी इस्माइल गंभीर रूप से घायल हुई थी.

पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर दूसरे ट्रैक्टर से आए करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं ने फायरिंग और पथराव किया था. बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से बेखौफ फरार हो गए थे. प्रकरण में पुलिस ने नामजद आधा दर्जन बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पढ़ें- धौलपुर: पुलिस की ज्यादती से परेशान परिवार ने एसपी से की शिकायत

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना इलाके से वारदात के मुख्य आरोपी सरनाम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है. एक्सीडेंट में घायल हुई महिला के परिजनों ने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी सभी बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के पटपरा सड़क मार्ग पर निजी अस्पताल के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली सवार बजरी माफियाओं ने घर में टक्कर मारी थी. जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कोशिश की, उसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लामबंद होकर करीब आधा दर्जन बजरी माफिया हथियारों और पत्थरों से लैस होकर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर दिया.

पुलिस पर फायरिंग और पथराव करने वाले मुख्य आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

बजरी माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग और उपद्रव से लोगों में दहशत फैल गई थी. प्रकरण में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर के पटपारा रोड पर तेज रफ्तार बजरी माफियाओं ने एक घर में ट्रैक्टर ट्रॉली को घुसा दिया. एक्सीडेंट में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुन्नी पत्नी इस्माइल गंभीर रूप से घायल हुई थी.

पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर दूसरे ट्रैक्टर से आए करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं ने फायरिंग और पथराव किया था. बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से बेखौफ फरार हो गए थे. प्रकरण में पुलिस ने नामजद आधा दर्जन बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पढ़ें- धौलपुर: पुलिस की ज्यादती से परेशान परिवार ने एसपी से की शिकायत

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना इलाके से वारदात के मुख्य आरोपी सरनाम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है. एक्सीडेंट में घायल हुई महिला के परिजनों ने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी सभी बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.