ETV Bharat / state

धौलपुर में चारा खाने से 35 बकरियों की मौत, 10 लोगों की हालत नाजुक...मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला! - Goats Death by pesticides

धौलपुर के एक गांव में 35 बकरियों की चारा खाने से मौत हो गई (Goats Unusual Death In Dholpur). घटना सोमवार शाम की है. सभी बकरियां चारा खाने खेत में घुसीं और खाते ही मौके पर एक के बाद एक दम तोड़ती रहीं. खेत में पहुंचे 10 लोगों की भी जान पर बन आई.

Goats Died after consuming pesticide Laced Fodder
धौलपुर में चारा खाने से 35 बकरियों की मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 12:20 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के खेरली गांव में सोमवार देर शाम कीटनाशक दवा से युक्त चारा खाने से 35 बकरियों की मौके पर ही मौत (Goats Unusual Death In Dholpur) हो गई. वहीं कीटनाशक दवा की दुर्गंध से 10 लोग बीमार हो गए. सभी लोगों की हालत इतनी बिगड़ी की ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक खेरली गांव में पशुपालक सोमवार देर शाम बकरियों को चारा खिलाकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में उजड़े हुए चरी के खेत में 35 बकरियों का झुंड दाखिल हो गया. बकरियां चारा चरने लगीं. जैसे जैसे वो चारा चरती गईं वैसे वैसे एक एक कर सब निढाल होती गईं. तड़प कर वहीं जमीन पर गिर मर गईं (Goats Death by pesticides). घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तीन वाहनों से 35 पशु मुक्त कराए...तीन गिरफ्तार

तमाशबीन इकट्ठे होने लगे. कुछ ग्रामीण जैसे ही खेत में घुसे वो भी बेहोश होकर गिरने लगे. ग्रामीणों को चक्कर आने के साथ सांस फूलने की दिक्कत महसूस होने लगी. अचानक ये सब कुछ होते देख गांव वाले बीमारों को लेकर जिला अस्पताल की ओर रवाना हुए. जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. मामले को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ चेतराम मीणा ने बताया गांव में मेडिकल टीम भेज दी गई है. जानकारी के मुताबिक खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था, जिससे ये हादसा पेश आया.

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के खेरली गांव में सोमवार देर शाम कीटनाशक दवा से युक्त चारा खाने से 35 बकरियों की मौके पर ही मौत (Goats Unusual Death In Dholpur) हो गई. वहीं कीटनाशक दवा की दुर्गंध से 10 लोग बीमार हो गए. सभी लोगों की हालत इतनी बिगड़ी की ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक खेरली गांव में पशुपालक सोमवार देर शाम बकरियों को चारा खिलाकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में उजड़े हुए चरी के खेत में 35 बकरियों का झुंड दाखिल हो गया. बकरियां चारा चरने लगीं. जैसे जैसे वो चारा चरती गईं वैसे वैसे एक एक कर सब निढाल होती गईं. तड़प कर वहीं जमीन पर गिर मर गईं (Goats Death by pesticides). घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तीन वाहनों से 35 पशु मुक्त कराए...तीन गिरफ्तार

तमाशबीन इकट्ठे होने लगे. कुछ ग्रामीण जैसे ही खेत में घुसे वो भी बेहोश होकर गिरने लगे. ग्रामीणों को चक्कर आने के साथ सांस फूलने की दिक्कत महसूस होने लगी. अचानक ये सब कुछ होते देख गांव वाले बीमारों को लेकर जिला अस्पताल की ओर रवाना हुए. जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. मामले को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ चेतराम मीणा ने बताया गांव में मेडिकल टीम भेज दी गई है. जानकारी के मुताबिक खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था, जिससे ये हादसा पेश आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.