ETV Bharat / state

4 युवकों ने हथियार की नोक पर किया युवती का अपहरण, आरोपी बताये जा रहे पड़ोसी - Kidnap case in Dholpur

धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में चार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया. पीड़िता की मां ने चार युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.

girl kidnapped case in Dholpur
हथियार की नोक पर किया युवती का अपहरण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 5:53 PM IST

धौलपुर. दिहौली थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए चार लोगों ने कट्टे की नोक पर युवती की मां को बंधक बनाकर किडनैप की वारदात को अंजाम दिया. जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवती को साथ लेकर मौके से फरार हो गए. युवती की मां ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दिहौली पुलिस थाने में केस दर्ज कर दिया है.

युवती की मां की ओर से दर्ज कराए गए मामले में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी. बीती रात करीब 11 और 12 के बीच गांव के ही चार लोग बाइकों से उसके घर पहुंच गए. रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक आरोपी ने पीड़िता की कनपटी पर कट्टा लगा दिया, तो दूसरे आरोपी ने कपड़े से पीड़िता के हाथ बांध दिए. पीड़िता को बंधक बनाने के बाद आरोपी उसकी बेटी का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो होश उड़ गए. गांव में घटना से हड़कंप मच गया.

पढ़ें: Jhalawar Crime News : शौच करने गई नाबालिग का बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस के डर से कुएं में धक्का देकर हुए फरार

बुधवार को नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि थाना इलाके से एक गांव में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. युवती की मां ने पड़ोसी चार युवकों पर किडनैप का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वारदात के आरोपी नामजद हैं. मामला पुरानी रंजिश को जोड़कर भी देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. दिहौली थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए चार लोगों ने कट्टे की नोक पर युवती की मां को बंधक बनाकर किडनैप की वारदात को अंजाम दिया. जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवती को साथ लेकर मौके से फरार हो गए. युवती की मां ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दिहौली पुलिस थाने में केस दर्ज कर दिया है.

युवती की मां की ओर से दर्ज कराए गए मामले में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी. बीती रात करीब 11 और 12 के बीच गांव के ही चार लोग बाइकों से उसके घर पहुंच गए. रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक आरोपी ने पीड़िता की कनपटी पर कट्टा लगा दिया, तो दूसरे आरोपी ने कपड़े से पीड़िता के हाथ बांध दिए. पीड़िता को बंधक बनाने के बाद आरोपी उसकी बेटी का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो होश उड़ गए. गांव में घटना से हड़कंप मच गया.

पढ़ें: Jhalawar Crime News : शौच करने गई नाबालिग का बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस के डर से कुएं में धक्का देकर हुए फरार

बुधवार को नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि थाना इलाके से एक गांव में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. युवती की मां ने पड़ोसी चार युवकों पर किडनैप का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वारदात के आरोपी नामजद हैं. मामला पुरानी रंजिश को जोड़कर भी देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.