धौलपुर. जिले में रविवार अलसुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर करीब 25 वर्षीय एक युवती का शव दो टुकड़ो में मिलने से हड़कंप मच गया (Girl dead body found on railway track). मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया थाना क्षेत्र के जेल रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 25 साल की युवती का शव दो टुकड़ों में पड़ा हुआ था. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर युवती का शव कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया युवती की मौत दर्दनाक तरीके से हुई है. युवती की कमर से डेड बॉडी के दो टुकड़े हो चुके हैं. पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज या अन्य सामग्री मौके से बरामद नहीं हुई है.
थाना प्रभारी ने बताया युवती की शिनाख्त नहीं होने पर नजदीकी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के संबंधित थानों को भी सूचित किया गया है. इसके साथ ही जिले में शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल किए गए हैं. फिलहाल डेड बॉडी को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. मामला हादसे का है या आत्महत्या का इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक युवती की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. पुलिस की ओर से कपड़ों के आधार पर शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.