ETV Bharat / state

खुलकर सामने आई भाजपा में गुटबाजी, वसुंधरा राजे के धौलपुर दौरे से दूरी बनाए बीजेपी के वर्तमान और पूर्व विधायक - वसुंधरा का धौलपुर दौरा

बुधवार को जिले के दौरे पर बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंची प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुलिस लाइन पर भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व सीएम के दौरे पर धौलपुर शहर की वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह, बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली और बाड़ी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर समेत जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा और संगठन के पदाधिकारी नदारद रहे. वसुंधरा के दौरे से जिले में भी भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है.

वसुंधरा राजे का धौलपुर दौरा, Rajasthan News
वसुंधरा राजे का धौलपुर दौरा
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:41 PM IST

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपाइयों ने पुलिस लाइन पर गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व सीएम ने भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर हालात जाने. मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत भी की.

वहीं, बाढ़ के हालातों पर उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. चंबल के जल स्तर में भारी गिरावट आ रही है. हाड़ौती क्षेत्र में भी बारिश कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. चंबल में पानी की आवक कम होने से नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले के शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर बाढ़ आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को मदद दिलाई जाएगी.

वसुंधरा राजे का धौलपुर दौरा

यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर गहलोत का पटलवार, कहा- मैं बाहर निकलूंगा तो वही लोग कहेंगे कि Corona प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं

वसुंधरा के दौरे पर एक वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक रहे गायब

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के धौलपुर पहुंचने पर पहली बार भाजपा में गुटबाजी देखने को मिली है. पूर्व सीएम की अगवानी करने राजाखेड़ा से भाजपा के प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा, पशुधन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन बघेला समेत तमाम कद्दावर नेता पहुंचे थे. लेकिन, शहर विधायक शोभारानी कुशवाह, बाड़ी से भाजपा के रहे पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा समेत लगभग संगठन के पदाधिकारी गायब रहे. पहली मर्तबा ऐसा देखने को मिला है कि पूर्व सीएम की अगवानी करने नहीं पहुंचे.

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपाइयों ने पुलिस लाइन पर गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व सीएम ने भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर हालात जाने. मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत भी की.

वहीं, बाढ़ के हालातों पर उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. चंबल के जल स्तर में भारी गिरावट आ रही है. हाड़ौती क्षेत्र में भी बारिश कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. चंबल में पानी की आवक कम होने से नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले के शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर बाढ़ आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को मदद दिलाई जाएगी.

वसुंधरा राजे का धौलपुर दौरा

यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर गहलोत का पटलवार, कहा- मैं बाहर निकलूंगा तो वही लोग कहेंगे कि Corona प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं

वसुंधरा के दौरे पर एक वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक रहे गायब

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के धौलपुर पहुंचने पर पहली बार भाजपा में गुटबाजी देखने को मिली है. पूर्व सीएम की अगवानी करने राजाखेड़ा से भाजपा के प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा, पशुधन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन बघेला समेत तमाम कद्दावर नेता पहुंचे थे. लेकिन, शहर विधायक शोभारानी कुशवाह, बाड़ी से भाजपा के रहे पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा समेत लगभग संगठन के पदाधिकारी गायब रहे. पहली मर्तबा ऐसा देखने को मिला है कि पूर्व सीएम की अगवानी करने नहीं पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.