राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मरैना कस्बे में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पत्थर से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी रमेश चंद राजपूत ने बताया कि उप वन संरक्षक धौलपुर के निर्देशन में जिले भर में खनिज और वन संपदा के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके अंतर्गत मंगलवार को वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि, कुछ लोग पत्थर को ट्रॉलियों में भरकर अवैध परिवहन कर कहीं ले जा रहे हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को पत्थर का अवैध परिवहन कर ले जाते हुए वाहनों को जब्त किया है.
साथ ही टीम ने इन वाहनों के चालकों को भी हिरासत में लेकर फॉरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन माफिया हरी लकड़ी व पत्थरों का अवैध खनन कर परिवहन करने में लगे हुए हैं. वहीं अवैध खनन और परिवहन को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें: कोटा: गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया एक दिवसीय धरना
रेंजर रमेश राजपूत ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.