ETV Bharat / state

धौलपुर में वन विभाग की कार्रवाई, अवैध पत्थर ले जाते हुए 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - Dholpur Forest Department

धौलपुर के राजाखेड़ा में वन विभाग की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान अवैध पत्थर ले जाते हुए 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

राजस्थान न्यूज, धौलपुर न्यूज, dholpur news, rajasthan news
वन विभाग ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:07 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मरैना कस्बे में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पत्थर से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी रमेश चंद राजपूत ने बताया कि उप वन संरक्षक धौलपुर के निर्देशन में जिले भर में खनिज और वन संपदा के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

जिसके अंतर्गत मंगलवार को वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि, कुछ लोग पत्थर को ट्रॉलियों में भरकर अवैध परिवहन कर कहीं ले जा रहे हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को पत्थर का अवैध परिवहन कर ले जाते हुए वाहनों को जब्त किया है.

साथ ही टीम ने इन वाहनों के चालकों को भी हिरासत में लेकर फॉरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन माफिया हरी लकड़ी व पत्थरों का अवैध खनन कर परिवहन करने में लगे हुए हैं. वहीं अवैध खनन और परिवहन को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: कोटा: गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया एक दिवसीय धरना

रेंजर रमेश राजपूत ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मरैना कस्बे में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पत्थर से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी रमेश चंद राजपूत ने बताया कि उप वन संरक्षक धौलपुर के निर्देशन में जिले भर में खनिज और वन संपदा के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

जिसके अंतर्गत मंगलवार को वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि, कुछ लोग पत्थर को ट्रॉलियों में भरकर अवैध परिवहन कर कहीं ले जा रहे हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को पत्थर का अवैध परिवहन कर ले जाते हुए वाहनों को जब्त किया है.

साथ ही टीम ने इन वाहनों के चालकों को भी हिरासत में लेकर फॉरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन माफिया हरी लकड़ी व पत्थरों का अवैध खनन कर परिवहन करने में लगे हुए हैं. वहीं अवैध खनन और परिवहन को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: कोटा: गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया एक दिवसीय धरना

रेंजर रमेश राजपूत ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.