धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजस्थान में वर्तमान पॉजीटिविटी दर लगभग 21 प्रतिशत एवं कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन तथा आईसीयू बैड का 90 से 95 प्रतिशत तक उपयोग हो रहा है. राज्य सरकार ने इन विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और सख्त कदम उठाते हुए महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन जारी की है. जिसकी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने अपील की कि जिलेवासी संयम और अनुशासन का परिचय देकर इस संकट से बाहर आने में सहयोग करें. इस महामारी की भयावहता को समझें तथा बाजारों, विवाह-समारोहों सहित अन्य गतिविधियों में भीड़भाड़ रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें.
पढ़ें- नागौर में बिना वजह बाहर घूमने वालों को कर दिया जाएगा संस्थागत क्वारंटाइन
फ्लैग मार्च संतर रोड होते हुए ,धूलकोट चौराहा,लाल बाजार,जगन टॉकीज चौराहा,पुराना शहर होते हुए निकाला गया. इस दौरान मेडिकल की दुकानों एवं जांच लेबोरेट्री वाले संचालकों से ग्राहकों को आवश्यक दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गई. बाहर घूम रहे लोगों को समझाकर घर भेजा. इस दौरान पुराने शहर में पटपरा रोड़ पर बारात के साथ जा रहे दूल्हे को जिला कलक्टर ने मास्क लगाने और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की हिदायत दी.
फ्लैग मार्च के दौरान जिला कलक्टर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा,एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, सीईओ सिटी सहित पुलिस बल, महिला ब्लैक कैट कमांडो सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.