ETV Bharat / state

धौलपुर: 3 साल से फरार 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश महेश गुर्जर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:59 PM IST

धौलपुर पुलिस (Dholpur Police) ने पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश तीन साल से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

तीन साल से फरार बदमाश  इनामी बदमाश महेश गुर्जर  धौलपुर पुलिस  क्राइम इन धौलपुर  crime in dholpur  Dholpur Police  prize crook Mahesh Gurjar  Dholpur News  miscreant absconding for three years
इनामी बदमाश महेश गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर. कौलारी थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पुलिस को चकमा देकर संगीन वारदातों में फरार चल रहा था, जिसे स्थानीय पुलिस ने थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. थाना हाजा से संगीन वारदातों में पिछले तीन साल से शातिर बदमाश महेश गुर्जर (41) पुत्र मुंशीलाल गुर्जर निवासी खरगपुर फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें: सिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी

स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश अवैध बजरी परिवहन के मामलों में शामिल होने के साथ पुलिस पर फायरिंग और अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. कौलारी थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पुलिस को चकमा देकर संगीन वारदातों में फरार चल रहा था, जिसे स्थानीय पुलिस ने थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. थाना हाजा से संगीन वारदातों में पिछले तीन साल से शातिर बदमाश महेश गुर्जर (41) पुत्र मुंशीलाल गुर्जर निवासी खरगपुर फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें: सिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी

स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश अवैध बजरी परिवहन के मामलों में शामिल होने के साथ पुलिस पर फायरिंग और अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.