ETV Bharat / state

धौलपुर में 5 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 50 - कोरोना वायरस

धौलपुर में कोविड-19 संक्रमण अब विस्फोट का रूप लेता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोगियों में इजाफा हो रहा है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

dholpur news, rajasthan news, hindi news
धौलपुर में गांव तक पहुंचा कोरोना
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:15 PM IST

धौलपुर. जिले में गुरुवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 50 पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रिकवर कर चिकित्सा विभाग घर भेज चुका है, लेकिन कोरोना रोगियों में लगातार इजाफा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.

धौलपुर में गांव तक पहुंचा कोरोना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि गुरुवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. कोविड-19 पॉजिटिव मिले मरीजों में तीन व्यक्ति बाड़ी इलाके के गांव उमरेह के निवासी हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए व्यक्तियों का भाई कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाया गया था. जिसके तीन परिजनों की गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. उसके अलावा दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज राजाखेड़ा उपखंड इलाके से मिले हैं.

जिनमें से पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति गांव बाजना का निवासी है, जो कुछ दिन पूर्व गुजरात के मोरबी जिला से अपने घर आया था. व्यक्ति का कोरोना सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन में भेजा था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव रोगी गांव गढ़ी बदरिका का निवासी है. कोरोना पोजिटिव रोगी की चाय की दुकान है.

डॉ. गोयल ने बताया कि चाय बिक्री के समय संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. चाय विक्रेता की बारीकी से ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. पिछले 10 दिनों के अंतर्गत किन-किन लोगों को चाय की बिक्री की है. उन सभी को चिन्हित कर सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. उसके अलावा अन्य पॉजिटिव केसों की भी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी

उधर, जिला प्रशासन और पुलिस ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए रोगियों के गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव के अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही गांव के रास्तों को बंद कर सीमाओं को पूरी तरह से सील करा दिया है.

धौलपुर. जिले में गुरुवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 50 पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रिकवर कर चिकित्सा विभाग घर भेज चुका है, लेकिन कोरोना रोगियों में लगातार इजाफा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.

धौलपुर में गांव तक पहुंचा कोरोना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि गुरुवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. कोविड-19 पॉजिटिव मिले मरीजों में तीन व्यक्ति बाड़ी इलाके के गांव उमरेह के निवासी हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए व्यक्तियों का भाई कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाया गया था. जिसके तीन परिजनों की गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. उसके अलावा दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज राजाखेड़ा उपखंड इलाके से मिले हैं.

जिनमें से पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति गांव बाजना का निवासी है, जो कुछ दिन पूर्व गुजरात के मोरबी जिला से अपने घर आया था. व्यक्ति का कोरोना सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन में भेजा था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव रोगी गांव गढ़ी बदरिका का निवासी है. कोरोना पोजिटिव रोगी की चाय की दुकान है.

डॉ. गोयल ने बताया कि चाय बिक्री के समय संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. चाय विक्रेता की बारीकी से ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. पिछले 10 दिनों के अंतर्गत किन-किन लोगों को चाय की बिक्री की है. उन सभी को चिन्हित कर सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. उसके अलावा अन्य पॉजिटिव केसों की भी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी

उधर, जिला प्रशासन और पुलिस ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए रोगियों के गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव के अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही गांव के रास्तों को बंद कर सीमाओं को पूरी तरह से सील करा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.