धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक बार बजरी माफियाओं का आतंक देखने को मिला है. कोतवाली थाना इलाके में रविवार को मचकुंड रोड पर आईटीआई के पीछे खेतों से चंबल से ट्रैक्टर ट्रॉली का विरोध करने पर बजरी माफियाओं ने खेत मालिक पर लाठी-डंडों से हमला कर फायरिंग कर दी, जिसमें बजरी माफियाओं की ओर से की गई फायरिंग से हाथ में गोली लगने से खेत मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, बेखौफ बजरी माफिया इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. वहीं, पीड़ित का नाम जहूर खां उम्र 55 साल निवासी पटपरा मोहल्ला बताया जा रहा है.
पढ़ें- घर में घुसकर पड़ोसी ने किया महिला के साथ रेप, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई मचकुंड रोड पर सरसों की फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान करीब 10 से अधिक बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर खेत से निकालने लगे. उस दौरान विरोध करने पर बजरी माफिया आग बबूला हो गए और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इस दौरान बजरी माफियाओं ने व्यक्ति पर फायरिंग भी कर दी, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल का मेडिकल जांच करवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.