झालावाड़: जिले के मनोहरथाना कस्बे में स्थित कोलू खेड़ी मालियान नर्सरी में राजकार्य कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों से दो महिला सहित 40 अन्य लोगों ने मारपीट कर डाली. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने वन विभाग में मौजूद कार्मिकों के कपड़े तक फाड़ दिए. कार्यालय में रखे दस्तावेजों को भी अपना निशाना बनाया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मय जाप्ते पहुंची, जिसे देख वहां मौजूद बदमाश भाग खड़े हुए. इधर थाना प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दो नामजद समेत 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है. इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है.
रेंज में टॉयलेट को लेकर हुई बहस: मनोहरथाना क्षेत्र के सह वनपाल ओम प्रकाश ने बताया कि दारवाट गांव का एक बच्चा रेंज के अंदर टॉयलेट कर रहा था. जिसको लेकर नाकेदार ने उसे टोका. बाद में बच्चे व नाकेदार के बीच तीखी बहस हुई. इसी बीच आवेश में आकर नाकेदार ने बच्चे की पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चा वहां से चला गया. सह वनपाल ने बताया कि बच्चे की पिटाई से नाराज 2 महिलाएं और 40 से 50 लोग आज नर्सरी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मौके पर कार्यालय में काम कर रहे दो वनरक्षक विनीत, सुनील सहित ओम प्रकाश से भी मारपीट कर की गई.