ETV Bharat / bharat

रुपया नहीं ये ATM उगलता है सेहत का सोना, मिनटों में होता है 60 तरह का हेल्थ चेकअप - INDORE HEALTH ATM

इंदौर के कुलकर्णी नगर में लगाया गया मध्य प्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम, तुरंत देगा हेल्थ रिपोर्ट

INDORE HEALTH ATM
मध्य प्रदेश का पहला हेल्थ एटीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 7:49 AM IST

Updated : Oct 11, 2024, 10:49 AM IST

इंदौर: तरह-तरह के नवाचार के लिए चर्चा में रहने वाले इंदौर में अब शहरवासी एटीएम का उपयोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए भी कर सकेंगे. दरअसल, इंदौर नगर निगम ने पहली बार शहर में हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी की है, जिसके जरिए 60 तरह की जांच एटीएम मशीन से हो सकेगी. हाल ही में महापौर ने शहर की एक संजीवनी क्लीनिक में हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला लिया, जिसके तहत पहले हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई है.

हेल्थ एटीएम वाला शहर बनेगा इंदौर

दरअसल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बाद मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब हेल्थ एटीएम से अपडेट होने जा रहा है. यहां इंदौर नगर निगम ने एक कंपनी के सीएसआर फंड से शहर के कुलकर्णी नगर क्षेत्र में हेल्थ एटीएम लगाया है. यहां नगर निगम द्वारा संजीवनी क्लीनिक शुरू किया जा रहा है, जहां 11 लाख रुपए की लागत से हेल्थ एटीएम स्थापित किया गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक ''हेल्थ एटीएम में डिजिटल जांच रिपोर्ट उपयोगकर्ता के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी. हालांकि, एटीएम में स्कैनर और अन्य उपकरणों के माध्यम से सैंपलिंग हो सकेगी.''

जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ATM से निकलेंगे लड्डू, महाकाल मंदिर में बाबा के भोग प्रसाद के लिए कतार का झंझट खत्म

मध्य प्रदेश में कुत्तों का ATM पर कब्जा, कैश निकालने वालों पर टूटी आफत तो बैंक बेबस

हेल्थ एटीएम से होगी 60 बीमारियों की जांच

60 प्रकार की जो जांचें हेल्थ एटीएम मशीन से होंगी, उनके बदले कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर में मध्य प्रदेश का यह पहला एटीएम होगा, जहां स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल जांच को एटीएम जैसी व्यवस्था से जोड़ा गया है. वहीं संजीवनी क्लीनिक में 208 तरह की आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा.

हेल्थ एटीएम से होंगे ये टेस्ट

  • ब्लड प्रेशर
  • शुगर
  • हीमोग्लोबिन
  • कोलेस्ट्रॉल
  • ऑक्सीजन लेवल
  • बॉडी वेट

इंदौर: तरह-तरह के नवाचार के लिए चर्चा में रहने वाले इंदौर में अब शहरवासी एटीएम का उपयोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए भी कर सकेंगे. दरअसल, इंदौर नगर निगम ने पहली बार शहर में हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी की है, जिसके जरिए 60 तरह की जांच एटीएम मशीन से हो सकेगी. हाल ही में महापौर ने शहर की एक संजीवनी क्लीनिक में हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला लिया, जिसके तहत पहले हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई है.

हेल्थ एटीएम वाला शहर बनेगा इंदौर

दरअसल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बाद मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब हेल्थ एटीएम से अपडेट होने जा रहा है. यहां इंदौर नगर निगम ने एक कंपनी के सीएसआर फंड से शहर के कुलकर्णी नगर क्षेत्र में हेल्थ एटीएम लगाया है. यहां नगर निगम द्वारा संजीवनी क्लीनिक शुरू किया जा रहा है, जहां 11 लाख रुपए की लागत से हेल्थ एटीएम स्थापित किया गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक ''हेल्थ एटीएम में डिजिटल जांच रिपोर्ट उपयोगकर्ता के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी. हालांकि, एटीएम में स्कैनर और अन्य उपकरणों के माध्यम से सैंपलिंग हो सकेगी.''

जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ATM से निकलेंगे लड्डू, महाकाल मंदिर में बाबा के भोग प्रसाद के लिए कतार का झंझट खत्म

मध्य प्रदेश में कुत्तों का ATM पर कब्जा, कैश निकालने वालों पर टूटी आफत तो बैंक बेबस

हेल्थ एटीएम से होगी 60 बीमारियों की जांच

60 प्रकार की जो जांचें हेल्थ एटीएम मशीन से होंगी, उनके बदले कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर में मध्य प्रदेश का यह पहला एटीएम होगा, जहां स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल जांच को एटीएम जैसी व्यवस्था से जोड़ा गया है. वहीं संजीवनी क्लीनिक में 208 तरह की आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा.

हेल्थ एटीएम से होंगे ये टेस्ट

  • ब्लड प्रेशर
  • शुगर
  • हीमोग्लोबिन
  • कोलेस्ट्रॉल
  • ऑक्सीजन लेवल
  • बॉडी वेट
Last Updated : Oct 11, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.