धौलपुर: हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि मंगलवार, 2 नवंबर की रात वह सहयोगी रविंद्र के साथ बाइक से पुराने शहर (Dholpur) में गश्त (Police Patrolling) कर रहे थे. गश्त के दौरान दो बाइक सवार युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए थे. शक होने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के पास पहुंचकर कारण पूछा तो बदमाशों ने फायरिंग कर (Firing On Patrolling Team) दी. अचानक हुए हमले के लिए दोनों पुलिसकर्मियों तैयार नहीं थे. दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
जैसे ही बदमाश भागने का प्रयास करने लगे दोनों पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन बदमाश लात घूंसे मार फायरिंग करते हुए मौके से चलते बने. हेड कांस्टेबल के मुताबिक बदमाशों ने कपीब करीब 5 राउंड फायरिंग की. तीन बुलेट के खाली कारतूस भी मौके से बरामद हुए हैं. मामले की सूचना पुलिस कर्मियों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात्रि में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
पढ़ें-गैंग का खुलासाः नकली सोने की ईंट को असली बता ठग लिए 1 करोड़ रुपए...5 गिरफ्तार
ये पुलिस के इकबाल पर हमला है
इस पूरी वारदात को पुलिस के इकबाल पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि बदमाशों को आमजन के साथ पुलिस का भी खौफ नहीं है. पिछले कुछ दिनों की वारदातें बता रही हैं कि बंदूक ,बजरी, बागी एवं बदमाशों का कहर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराध पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस नाकाम हो रही है. पुलिस गश्ती दल पर हमला पूरी प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लगाती है.