धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई पाड़ा मोहल्ले में मंगलवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग (Firing in Dholpur) हुई. सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के साथ सदर थाना पुलिस ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिनकी हालत गंभीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने पुलिस निरीक्षक विजेंद्र सिंह थानाधिकारी थाना बाड़ी से घटना की जानकारी ली. और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार हनीफ कुरैशी और सिंधी कुरैशी पक्ष के मध्य पुरानी रंजिश (Dholpur firing in enmity) थी. जिसे लेकर मंगलवार स्थिति बेकाबू हो गई. कसाई पाड़ा मोहल्ले में दोनों पक्षों के मध्य जमकर फायरिंग हुई. गोलीबारी से पूरा मोहल्ला दहल गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल हुए लोगों के पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. संवेदनशीलता को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.