धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में खड़े ट्रक में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे करीब 20 लाख रुपए का परचून जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली थाना इलाके के गुर्जर कॉलीनी में जयपुर-धौलपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम में परचून से भरी एक ट्रक खड़ी थी. ट्रक के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे, तभी स्पार्किंग के कारण ट्रक में आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी.
पढ़ें- कोहरे की आगोश में मारवाड़ जंक्शन, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रांसपोर्ट संचालक बासुदेव प्रसाद ने बताया कि आग हादसे में परचून का करीब 20 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया. कोतवाली थाना पुलिस ने आग हादसे की जांच शुरू कर दी है.