ETV Bharat / state

Fire incident in Dholpur: सिलेंडर से निकली चिंगारी ने 4 परिवारों के घरेलू सामान को किया खाक - Fire due to spark in gas cylinder in Dholpur

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के गांव धीमरी का पुरा में सिलेंडर से निकली चिंगारी से तीन भाइयों और एक पड़ोसी का घरेलू सामान जलने के साथ 2 भैंस और 2 बकरी जिंदा जल (Fire due to spark in gas cylinder in Dholpur) गई. हादसे में झुलसी एक महिला फूलवती को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया है.

Fire due to spark in gas cylinder in Dholpur
सिलेंडर से निकली चिंगारी ने 4 परिवारों के घरेलू सामान को किया खाक, 2 भैंस एवं 2 बकरी जिंदा जली
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 9:30 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के गांव धीमरी का पुरा में सिलेंडर से निकली चिंगारी से तीन भाइयों और एक पड़ोसी का घरेलू सामान जलने के साथ 2 भैंस और 2 बकरी जिंदा जल (Fire due to spark in gas cylinder in Dholpur) गई. दमकल समय पर नहीं पहुंचने से चारों परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया. हादसे में एक महिला भी झुलसी है.

धीमरी का पुरा गांव निवासी कल्लू हरिओम एवं मंगल सिंह तीनों भाई अपने परिवारों के साथ कैला देवी जाने की तैयारी कर रहे थे. घर की महिलाएं छप्पर में खाना बना रही थी. खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से चिंगारी निकली और आग लग गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. गांव के लिए रास्ता नहीं ​होने के चलते दमकल को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया. इस आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. हादसे में 2 भैंस व 2 बकरी जिंदा जल गई. हादसे में झुलसी पड़ोसी महिला फूलवती को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया है. उसके घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन एवं पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. आग में चारों परिवारों का घर का सामन जल गया. पीड़ित जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: बहरोड़ में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, पल भर में गाड़ी राख

बानसूर की ढाणी उपली कोठी में किसान के छप्पर पोश में आग: बानसूर के ढाणी उपली कोठी में एक किसान के छप्पर पोश में आग लग गई. आग लगने के कारण किसान की 3 भैंस, 300 मन चारा, 30 मन गेंहू, एक चक्की की मोटर तथा एक चारा काटने की मशीन जलकर राख हो गई. वही 2 भैंसों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी रविंद्र कविया, नगरपालिका चैयरमेन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: हीरापुर के जंगल में अचानक लगी आग, 2000 पौधे जलकर राख

सूचना के बाद कोटपूतली से दमकल को मौके पर बुलाया गया तथा आग पर काबू पाया गया. बानसूर पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने आग बुझाने में सहयोग किया. उनके साथ गांव के युवा भी बड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया. मौके पर बानसूर पटवारी सुभाष गुर्जर को भी बुलाया गया और किसान के हुए नुकसान का आकलन करके उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में किसान के घर आग लगने से नुकसान हुआ है. इसकी रिपोर्ट बनाकर जल्द मुआवजा दिलवाया जाएगा. बानसूर में दो दमकल की गाड़ी का अलॉटमेंट करवा दिया गया है.

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के गांव धीमरी का पुरा में सिलेंडर से निकली चिंगारी से तीन भाइयों और एक पड़ोसी का घरेलू सामान जलने के साथ 2 भैंस और 2 बकरी जिंदा जल (Fire due to spark in gas cylinder in Dholpur) गई. दमकल समय पर नहीं पहुंचने से चारों परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया. हादसे में एक महिला भी झुलसी है.

धीमरी का पुरा गांव निवासी कल्लू हरिओम एवं मंगल सिंह तीनों भाई अपने परिवारों के साथ कैला देवी जाने की तैयारी कर रहे थे. घर की महिलाएं छप्पर में खाना बना रही थी. खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से चिंगारी निकली और आग लग गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. गांव के लिए रास्ता नहीं ​होने के चलते दमकल को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया. इस आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. हादसे में 2 भैंस व 2 बकरी जिंदा जल गई. हादसे में झुलसी पड़ोसी महिला फूलवती को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया है. उसके घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन एवं पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. आग में चारों परिवारों का घर का सामन जल गया. पीड़ित जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: बहरोड़ में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, पल भर में गाड़ी राख

बानसूर की ढाणी उपली कोठी में किसान के छप्पर पोश में आग: बानसूर के ढाणी उपली कोठी में एक किसान के छप्पर पोश में आग लग गई. आग लगने के कारण किसान की 3 भैंस, 300 मन चारा, 30 मन गेंहू, एक चक्की की मोटर तथा एक चारा काटने की मशीन जलकर राख हो गई. वही 2 भैंसों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी रविंद्र कविया, नगरपालिका चैयरमेन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: हीरापुर के जंगल में अचानक लगी आग, 2000 पौधे जलकर राख

सूचना के बाद कोटपूतली से दमकल को मौके पर बुलाया गया तथा आग पर काबू पाया गया. बानसूर पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने आग बुझाने में सहयोग किया. उनके साथ गांव के युवा भी बड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया. मौके पर बानसूर पटवारी सुभाष गुर्जर को भी बुलाया गया और किसान के हुए नुकसान का आकलन करके उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में किसान के घर आग लगने से नुकसान हुआ है. इसकी रिपोर्ट बनाकर जल्द मुआवजा दिलवाया जाएगा. बानसूर में दो दमकल की गाड़ी का अलॉटमेंट करवा दिया गया है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.