धौलपुर. जिले में बाड़ी शहर के लुहार बाजार में बीती रात विद्युत शार्ट सर्किट से तीन मंजिला रेडीमेड के शोरूम में आग लग गई. आग लगने से बाजार में दहशत फैल गई. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर दो दमकल गाड़ियों को बुला लिया. सिविल डिफेंस के विक्रम सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने रात 11 बजे तक आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया. प्रशासन ने दोनों साइडों में बैरिकेड लगाकर मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस जाब्ता तैनात किया है.
जानकारी के मुताबिक शहर के लुहार बाजार में शुक्रवार शाम को देवेंद्र रेडीमेड तीन मंजिला शोरूम में इनवर्टर से लगी बैटरी में स्पार्किंग होने के साथ अचानक आग लग गई. आग की छोटी सी चिंगारी ने पल भर में शोरूम फस्ट फ्लोर को आगोश में ले लिया. शोरूम के अंदर मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई. कपड़ों में धधकती आग ने थोड़ी देर में ही दूसरी और तीसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया. तीसरी मंजिल पर कपड़ों का गोदाम बताया जा रहा है. आग के भयानक रूप को देख रिहायशी इलाका होने की वजह से लोगों में दहशत फैल गई.
वहीं, रेडीमेड शोरूम के पास तेल मिल, फर्नीचर की दुकान, जूता चप्पल की दुकानें भी मौजूद हैं. जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. भीषण आग की बदौलत शोरूम की दीवारें भी चटक गई है. आग को देख आसपास के घरों के लोग महिला एवं बच्चों को सुरक्षित निकाल कर बाहर हो गए. एसडीएम गिरधर लाल मीणा, धौलपुर ग्रामीण सैंपऊ सर्किल सीओ विजय कुमार सिंह, बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी मय पुलिस बल के पहुंच गए. दमकल की दो गाड़ियां एवं पानी के टैंकरों की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए गए.
पढ़ें : धौलपुर में चलते ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और खलासी, देखें VIDEO
बता दें कि बाड़ी शहर का लुहार मार्केट काफी घना बाजार माना जाता है. इस बाजार में सभी प्रकार की दुकान मौजूद हैं. अधिकांश घरों के नीचे दुकानें संचालित हो रही हैं. घरों में लोग भी रह रहे हैं. ऐसे में आग के हालातों पर अगर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो हालात बेकाबू हो सकते थे. सकरा बाजार होने के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मशक्कत उठानी पड़ी.