धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सुनीपुर में अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई. आग में भांजे की शादी के रस्मों के लिए छप्पर पोश मकान में रखा सामान सहित घर का सामान भी जलकर राख हो गया. सूचना पर बाड़ी उप जिलाकलेक्टर राधेश्याम मीणा और हल्का पटवारी नीलम मीणा के साथ बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल जसराम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित के साथ ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.
मौके पर मौजूद हल्का पटवारी नीलम मीणा को बाड़ी उप जिलाकलेक्टर राधेश्याम मीणा ने (Fire Broke out in House in Dholpur) आगजनी की घटना में हुए नुकसान की जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस भीषण आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
लोगों के शोर करने पर खुली आंख: घटना की जानकारी देते हुए 40 वर्षीय पीड़ित गंगाराम (पुत्र हरि सिंह मीणा, निवासी गांव सुनीपुर) ने बताया कि आज वो अपनी बहन के गांव बरौली में अपने भांजे की शादी के रस्मों में देने के लिए बाजार से सामान खरीद कर लाया था. सारे सामान को उसने अपने छप्पर पोश मकान में बक्से में रख दिया था. पीड़ित ने बताया कि वो दूसरे छप्पर पर सो रहा था. तभी अचानक लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया. आवाज से नींद खुलते ही उसने देखा कि शादी का सामान रखे छप्पर पोश मकान में आग लग गई है. वो भी आग बुझाने के लिए दौड़ा. वहीं आग को देख ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. निजी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें-Fire in Ajmer : खेत में आग लगने की वजह से 21 मवेशियों की मौत, लाखों का हुआ नुकसान
पीड़ित ने बताया कि अचानक लगे आग में बक्से में रखे हुए चांदी के आभूषण, खेत से लाई गई करीब 60 मन सरसों, 40 मन गेहूं, घरेलू सामान, डेढ़ लाख रुपयों के साथ भांजे की शादी में देने के लिए बाजार से खरीद कर लाया गया सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है. वहीं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हलुका मीणा ने बताया कि गंगा राम मीणा गरीब किसान है, जिसकी झोपड़ी में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. हम तो प्रशासन से यही गुहार लगाते हैं कि गरीब को जीवन यापन करने के लिए आर्थिक सहायता जल्द से जल्द दिलाई जाए. जिससे वो अपने 8 परिवार के सदस्यों का भरन पोषण कर सके.
दमकल की गाड़ी भी खराब : वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ी नगर पालिका मंडल की दमकल गाड़ी खराब होने के कारण ग्वालियर सही होने के लिए गई थी. जिसके कारण निजी टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाया गया. इस भीषण गर्मी के दौर में कभी भी कहीं भी आगजनी की घटना घटित हो सकती है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि बाड़ी उपखंड पर एक दमकल की गाड़ी हमेशा तैयार रहनी चाहिए.